स्वर्गीय डॉ. एनपी मिश्रा को हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उन्हें मध्य प्रदेश में चिकित्सा जगत का पितामह माना जाता है।

डॉ. एनपी मिश्रा ने भोपाल गैस त्रासदी के दौरान अपनी सूझबूझ से हजारों लोगों की जान बचाई।

उस दौरान वह माइग्रेन से जूझ रहे थे, लेकिन अपनी परवाह किए बिना वह लोगों की मदद करते रहे।

उन्हें डॉ. बीसी राय पुरस्कार और गिफ्टेड टीचर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

बीते साल शिक्षक दिवस के दिन 90 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

एक डॉक्टर के तौर पर उन्होंने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया और समाज के प्रति संवेदनशील बने रहे।