EV चार्ज करने के लिए अब नहीं लगेंगे घंटों, बस 2 मिनट की बात!

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट अश्विन शंकर की पुणे बेस्ड स्टार्टअप कंपनी BatteryPool EVs के इस्तेमाल में आने वाली एक बड़ी चुनौती का समाधान कर रही है।

2018 में शुरू हुई यह कंपनी टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स वाहनों के लिए अपने इंटरनेट ऑफ थिंग्स यानि IoT बेस्ड इंटेलिजेंट बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन के ज़रिए बैटरी स्वैपिंग की सेवा देती है।

वहीं, बाकी कंपनियां या तो Battery-as-a-Service (BaaS) देती हैं या EV के साथ एक स्टैंडर्ड बैटरी उपलब्ध कराती हैं।

BatteryPool के आमतौर पर 48V बैटरी पैक होते हैं जिनकी क्षमता 1-3 kWh है। ये बैटरी एक बार चार्ज करने पर 40-80 किमी की रेंज देती हैं।

चार्जिंग स्टेशन पर 3-4 घंटे बैटरी चार्ज करने के बजाए EV राइडर्स बैटरीपूल बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर अपनी इस्तेमाल की गई बैटरी को केवल दो मिनट में नई बैटरी से बदल सकते हैं।

करियर की शुरुआत में थिंक टैंक में काम करते हुए अश्विन ने देखा कि EV स्कूटर चलाने वाले डिलीवरी पर्सन कई समस्याओं का सामना करते हैं।

कई बार डिलीवरी के बीच गाड़ी की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती; ऐसे में आस-पास चार्जिंग स्टेशन ढूंढ़ना उनके लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण होता था।

इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए उनकी टीम ने बैकएंड पर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाए, जिनसे अब EV राइडर्स को अलग-अलग एप्लिकेशन डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है..

उन्हें स्टेशन तक पहुंचने के लिए बस अपने मौजूदा एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (API) का इस्तेमाल करना होता है।

BatteryPool के नई दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु में 80 से ज़्यादा स्वैपिंग स्टेशन हैं। आगे ये हनॉन-स्वैपेबल पैक चार्ज करने के लिए भी एक प्रॉडक्ट लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं जो EV ग्राहकों के लिए और सुविधाजनक होगा।