स्कूल के दिनों की यादगार चटपटी चीज़ें

कप जेली

उस समय कप में आने वाली मीठी जेली हमे बहुत पसंद थी! अलग-अलग फ्लेवर के साथ, कभी टॉय शेप में, हम अक्सर जेली खरीद लेते और दिन भर इसे खाते रहते थे।

संतरे की टॉफी

1 रुपये की 4 मिलने वाली यह टॉफी आज भी बनाई जाती, लेकिन वह पहले जैसी बात नहीं रही। पहले इसे खाते हुए लगता था कि आपके मुंह में संतरे का स्वाद घुल रहा है, आज यह बस चीनी से बनी एक सादी कैंडी लगती है।

खट्टा-मीठा चूरण

यह स्कूल और ट्यूशन के बाहर मिलता था। पतले पैकेट में ये पाइप वाले खट्टे-मीठे चूरण खाने में कितना मज़ा आता था न?

आइसक्रीम पॉप

आइसक्रीम वाले के पास 1-1 रुपये में मिलने वाली यह ख़ास आइसक्रीम होती थी, जो हर तरह के फ्लेवर में आती थी। इसे खाने की हर बच्चे ने ज़िद की होगी।

इमली और कैथा

खट्टी-मीठी इमली हममें से कई लोगों को बहुत याद आती होगी। ठेलों पर कच्ची इमलियां 5 से 10 रुपये में मिला करती थीं, जिसे खाने के लिए बच्चों की भीड़ लग जाया करती थी।

इसके साथ ही ठेले पर कैथे भी देखने को मिलते थे, इमली और कैथे को ज़्यादातर काले नमक के साथ खाया जाता था।

कॉटन कैंडी या बुढ़िया के बाल

बचपन में लगभग हर किसी ने कॉटन कैंडी खाई होगी। हर जगह इसके अलग-अलग नाम हैं, लेकिन स्वाद और मज़ा एक जैसा! मोहल्ले में जब बुढ़िया के बाल वाला आता था तो हम दौड़कर इसे खरीदने जाते थे।