काफ़ी दिलचस्प  है एक सामान्य गृहणी के बिज़नेसवुमन बनने का सफ़र..

दिल्ली के मोती नगर में रहने वाली 41 वर्षीया जिनिषा जैन, पिछले चार सालों से टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस चला रही हैं!

उनके टिफ़िन नोएडा और दिल्ली में जाते हैं और हर महीने लगभग 350 ग्राहक उनके हाथ का खाना खाते हैं।

इसके साथ ही वह कैटरिंग सर्विसेज़ भी दे रही हैं।

जिनिषा को खाना बनाने का काफ़ी शौक़ है और स्वाद के साथ-साथ, खाने में पोषण का भी भरपूर ख़्याल रखती हैं।

उनका मानना है कि उनका बिज़नेस बाय चांस शुरू हो गया था। एक बार जिनिषा ने अपनी पड़ोसी की मदद करने के लिए उन्हें टिफ़िन देना शुरू किया...

जिनिषा ने जो खाना उनके लिए भेजा वह उन्हें बहुत पसंद आया और उन्होंने जिनिषा को टिफ़िन सर्विस शुरू करने की सलाह दी।

और इस तरह से 2018 में जिनिषा ने अपनी ‘ज़ायका टिफ़िन सर्विसेज़’ की शुरूआत की!

यह बिज़नेस उन्होंने पैसे से ज़्यादा अपने पैशन के लिए शुरू किया।

लेकिन अगर कोई पैसे के लिए भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है, तो यह काफ़ी अच्छा बिज़नेस विकल्प है।