कचरे से बदबू नहीं आती क्या? शार्क टैंक इंडिया में ऐसे सवालों के जवाब में पूनम कस्तूरी ने कम्पोस्टिंग का ऐसा ज्ञान दिया कि सभी शार्क्स दंग रह गए।

शार्क टैंक इंडिया के लेटेस्ट एपिसोड में पहुंचा कम्पोस्टिंग से जुड़ा एक सोशल एंटरप्राइज़, 'डेली डंप'।  

इस एंटरप्राइज़ को पूनम बीर कस्तूरी चला रही हैं।

डेली डंप, पूनम बीर कस्तूरी का ही डिज़ाइन किया हुआ प्रोडक्ट है, जो घर के गीले कचरे को खाद बनाने में मदद करता है।  

पूनम ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन से 1985 में प्रोडक्ट डिज़ाइन में ग्रेजुएशन किया था।  

वह बैंगलोर में सृष्टि स्कूल ऑफ़ आर्ट, डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी की संस्थापक फैकल्टी भी थीं। उसी दौरान उन्होंने मई 2008 में डेली डंप शुरू किया था।

डेली डंप के लॉन्च होने तक भारतीय बाज़ार में कोई भी घरेलू कंपोस्टर मौजूद नहीं था।

उन्होंने टेराकोटा के बिन के साथ एक प्रोडक्ट लॉन्च किया था। लेकिन आज वह अलग-अलग तरह के बिन और कम्पोस्ट मिक्सिंग प्रोडक्ट्स भी बेच रही हैं।  

उनके इस सोशल स्टार्टअप को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।  

शार्क टैंक इंडिया में उन्होंने कहा- "अब मुझे अवॉर्ड नहीं पैसा चाहिए।"

शो में उन्होंने, कम्पोस्टिंग से जुड़े हर तरह के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।  

उनकी समझ को देखते हुए सभी शार्क्स उनके फैन हो गए। शो पर उन्हें 4% इक्विटी के बदले 30 लाख रुपये भी मिले।  

पढ़ें ऐसी ही और कहानियां यहां