एचपीवी को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के नाम से भी जाना जाता है।

यह यौन गतिविधियों से जरिए फैलने वाला एक वायरस है। जो कैंसर बन सकता है।  एचपीवी की वैक्सीन इस कैंसर से बचाव में मदद करती है

वैश्विक बाज़ार में तीन प्रकार के एचपीवी टीके उपलब्ध हैं। सभी तीन टीके HPV Type 16 और 18 से बचाते हैं।

वैक्सीन को 9 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को दिया जा सकता है।

Cervavac (क्वाड्रिवलेंट) भारत की पहली स्वदेशी HPV वैक्सीन है।

हाल में गार्डासिल (Gardasil) नाम की विदेशी वैक्सीन के दोनों डोज़ की कीमत लगभग 4000 के करीब है। जबकि देसी क्वाड्रिवलेंट (Cervavac)की कीमत 200 से 400 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

HPV वैक्सीन आप देश के किसी भी निजी अस्पताल से ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप अपने शहर के गायनोकोलॉजी से संपर्क कर सकते हैं।