सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत, न सिर्फ देश की संसद, बल्कि दिल्ली की सभी सरकारी इमारतों को नए सिरे से बनाया जाएगा और कुछ को रेनोवेट करके नया रूप और रंग दिया जाएगा। 

जानें इस प्रोजेक्ट के चीफ़ आर्किटेक्ट डॉ. बिमल पटेल से जुड़ी पांच बातें।

Lined Circle

डॉ. बिमल पटेल अहमदाबाद के रहने वाले हैं और वर्तमान में वह आर्किटेक्चर फर्म 'एचसीपी' के चेयरमैन और मैनेज‍िंग डायरेक्‍टर हैं।

 वह अहमदाबाद की मशहूर CEPT यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट भी हैं।

59 वर्षीय बिमल पटेल ने इसके पहले, अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट परियोजना और IIM(A) के नए कैंपस को भी डिज़ाइन किया था। 

इसके साथ ही वह मुंबई पोर्ट ट्रस्ट और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ें हुए हैं।

डॉ. बिमल के पिता हसमुख पटेल भी एक आर्किटेक्ट थे, लेकिन बिमल बचपन में फिज़िक्स साइंटिस्ट बनना चाहते थे।

Lined Circle

उन्हें 1992 में आगा खान अवॉर्ड फॉर आर्किटेक्चर और 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। 

यह भी पढ़ें 

केरल की अतिरा प्रीता रानी बन सकती हैं अगली कल्पना चावला, अंतरिक्ष में जाने की ले रही ट्रेनिंग