भारत का पहला बिना बैटरी वाला E-Scooter

बेंगलुरु के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप, Bounce ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर, ‘Infinity E1’ लॉन्च की है।

यह भारत का पहला ऐसा ई-स्कूटर है, जो बिना बैटरी के आता है, इसलिए इसे चार्ज करने की भी ज़रूरत नहीं है।

तो यह गाड़ी चलती कैसे है?

दरअसल, बाउंस ने इस ई-स्कूटर को ‘बैटरी ऐज़ ए सर्विस’ या BaaS ऑप्शन के साथ पेश किया है।

मतलब बिना बैटरी वाले इस स्कूटर की चार्जिंग को लेकर ग्राहकों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं होती।

इसके लिए कंपनी अपनी ओर से बैटरी स्वैपिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

ग्राहक, Bounce के स्वैपिंग नेटवर्क से खाली बैटरी को पूरी तरह चार्ज बैटरी से स्वैप कर सकते हैं। यह तरीका पेट्रोल स्कूटरों की तुलना में लागत को 40% तक कम करता है।

इसके अलावा, Infinity E1 2kWh में रिमुवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक भी मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चल सकता है।

स्टार्टअप का दावा है कि दिल्ली-NCR और बेंगलुरु जैसे प्रमुख भारतीय शहरों में उनका काफ़ी अच्छा बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन नेटवर्क है। साथ ही वे अब तक लाखों बैटरी स्वैप करने में सफल रहे हैं।