भगत सिंह! देश के लिए मर मिटा था जो, क्या जानते हैं आप उस वीर से जुड़ी ये अहम बातें?

Flames

“ मेरी कलम भी वाकिफ है मेरे जज्बातों से, मैं इश्क भी लिखना चाहूँ, तो इन्कलाब लिखा जाता है“ – भगत सिंह

White Lightning
White Lightning

28 सितम्बर 1907 को पंजाब में जन्मे भगत सिंह, आठ साल की उम्र में कहते थे- ‘मैं बंदूकें बो रहा हूँ, क्योंकि मैं अपने देश को आज़ाद कराना चाहता हूँ।’

Orange Lightning

जलियावाला बाग घटना के समय भगत सिंह की उम्र महज़ 12 साल की थी और इसी घटना ने उन्हें क्रन्तिकारी बना दिया। 

भगत सिंह कभी शादी नहीं करना चाहते थे। उनका कहना था-  'आज़ादी ही मेरी दुल्हन' है।

White Lightning

उन्हें फिल्मों और नाटकों का भी बहुत शौक़ था। कॉलेज के दिनों में वह कई नाटकों में भाग लेते रहते थे।  

जब वह कॉलेज में थे, तब लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए उन्होंने सुखदेव के साथ योजना बनाई थी। 

White Lightning
White Lightning

उन्होंने जेम्स स्कॉट को मारने की साज़िश रची, लेकिन गलती से उन्होंने ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स को गोली मार दी थी।  

White Lightning
White Lightning

जिसके बाद अंग्रजों ने उन्हें गिरफ्तार किया और 23 मार्च 1931 के दिन 'शहीद-ए-आज़ाद भगत सिंह' को 23 साल की उम्र में फांसी दे दी गई।