Brush Stroke

लोगों के गंदे जूते साफ करके पटना की शाज़िया क़ैसर ने अपने नाम को पूरे बिहार में चमका दिया है।

पटना (बिहार) की शाज़िया क़ैसर ‘रिवाइवल’ नाम से बिहार का एकलौता शू लॉन्ड्री सर्विस बिज़नेस चला रही हैं। 

 इसके पहले वह यूनिसेफ़ के एक प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही थीं।  लेकिन खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए उन्होंने एक छोटी सी शुरुआत की और जीवन में एक रिस्क भी लिया।

शाज़िया ने देखा मार्केट में हर एक प्रोडक्ट का अपना सर्विस सेंटर है लेकिन फुटवियर का का कोई स्थायी और बढ़िया सर्विस सेंट्र्रर नहीं है इसलिए उन्हें इस बिज़नेस में अच्छी सम्भावना दिखी।  

इसके बाद शाज़िया ने देशभर की अलग-अलग जूते बनाने वाली फैक्ट्री में जाकर इस काम को समझा 

और साल 2016 में सिर्फ एक कारीगर के साथ Revival Shoe Laundry बिज़नेस की शुरुआत कर दी।

 उन्होंने, जूतों की दुकान में जाकर दुकानदारों को समझाया कि आप अपने ग्राहकों को हमारी सर्विस के बारे में बताएं।

इस तरह उन्होंने जूते Repairing और Cleaning के काम को एक Professional बिज़नेस में तब्दील कर दिया।

आज वह पटना के कई बड़े-बड़े नेता, अभिनेता सहित 10 हजार लोगों को अपनी Services दे चुकी हैं।

उन्होंने सिर्फ वॉशिंग और क्लीनिंग से शुरुआत की थी,  जिसमें हम हर किस्म के जूतों को वॉश करते थे। लेकिन आज वह डाईंग और रिपेरिंग जैसे काम भी करती हैं महंगे से महंगे जूतों को नया रूप दे देती हैं। .

Brush Stroke

देखें शाज़िया की पूरी कहानी यहां।