स्लो टूरिज्म के लिए भारत की ये जगहें हैं बेस्ट

ज़िंदगी की भागदौड़ से दूर कुछ वक़्त अपने लिए निकालना बहुत ही ज़रूरी होता है। इसलिए ट्रैवल का एक नया ट्रेंड 'स्लो ट्रैवल' लोगों की पसंद बनता जा रहा है। 

वहां की ज़िंदगी और चीज़ों का भरपूर मज़ा ले सकें।

ट्रैवल की स्पीड अब धीमी हो गई है और पर्यटक हर वह काम करना चाहते हैं, जो उस जगह के लोकल लोग करते हैं। इसका मकसद यही है कि वे 

स्लो टूरिज्म के लिए भारत की ये जगहें हैं बेस्ट -

केरल में बसा खूबसूरत जिला वायनाड, प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यहाँ के हरे-भरे पर्वत और प्रकृति की खूबसूरती से कुछ दिनों में आपका मन नहीं भरेगा।

वायनाड

यह जगह काफ़ी खूबसूरत और शांत है। यहां देखने के लिए कई पुराने धार्मिक मंदिर भी हैं, जो घाटियों में बने होने के कारण चारों ओर से पहाड़ों से घिरे हैं।

वाराणसी भारत का एक ऐसा खूबसूरत शहर है, जो गंगा नदी के किनारे बसा है। इस खूबसूरत जगह पर सुकून के कुछ दिन बिताने का अनुभव आपके लिए कुछ अलग ही होगा।

वाराणसी

वाराणसी कई विशाल मंदिरों के अलावा, खूबसूरत घाटों और अन्य लोकप्रिय स्थानों की वजह से काफ़ी आकर्षित करता है। यह जगह न सिर्फ़ भारतियों को बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी पसंद आती है।

धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में मौजूद धर्मशाला एक बेहद ही शांत और प्राचीन जगह है। ट्रेकर्स और एडवेंचर चाहने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि स्लो ट्रैवलर्स के लिए भी यह जगह परफेक्ट है। 

शांतिनिकेतन

इस जगह पर आकर आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब महसूस करेंगें। यहां पर रबींद्रनाथ टैगोर के जीवन और समयकाल के बारे में जानने को बहुत कुछ मिलता है। आप कुछ दिनों के लिए यहां रहकर सुकून से समय बिताने के अलावा, प्रकृति से काफ़ी कुछ सीख सकते हैं।

Green Leaf

मावलिननांग

मावलिननांग गांव, मेघालय के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में आता है, जहां पर काफ़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं, इस गांव को गॉड्स ऑन गार्डन के नाम से भी जाना जाता है।

यह गांव कई सालों से स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ के झरने, ट्रेक, लिविंग रूट ब्रिज, डॉकी नदी प्रकृति की सुंदरता दर्शाते हैं। यहाँ रहकर कुछ दिन बिताना आपके जीवन का सबसे अच्छा अनुभव हो सकता है।