Flight Path

बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नया टर्मिनल, T2 पूरी तरह से तैयार है। लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बना T2 5-6 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम है।

पहले इस एयरपोर्ट की क्षमता सालाना 2.5 करोड़ यात्रियों को संभालने की थी। लेकिन T2 के बनने से इसकी क्षमता दोगुनी बढ़ गई है। 11 नवंबर, 2022 को नए टर्मिनल का उद्घाटन किया जाएगा।

T2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी की तर्ज़ पर बनाया गया है। यहां चलते हुए यात्रियों को किसी बगीचे में चलने जैसा एहसास होगा।

Flight Path

टर्मिनल में ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा और प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है।

इस नए टर्मिनल का नाम 'गार्डन टर्मिनल' रखा गया है, जहां रिन्युएबल एनर्जी और सस्टेनेबिलिटी के लिए हरियाली और जल के पर्याप्त स्रोत की व्यवस्था की गई है।

इस पूरे टर्मिनल को बांस का इस्तेमाल कर गोल्डन कलर का थीम दिया गया है। यात्री 10,000 वर्गमीटर से ज्यादा की हरी दीवारों, हैंगिंग गार्डन और बाहरी उद्यानों से होकर गुजरेंगे। इन उद्यानों को स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके भारत में ही तैयार किया गया है।

इस नए टर्मिनल, T2 को अमेरिकी आर्किटेक्चर फर्म स्किडमोर, ओविंग्स एंड मेरिल (एसओएम) ने डिज़ाइन किया है।

बुर्ज ख़लीफा, NATO हेडक्वार्टर और यूएस एयर फोर्स एकेडमी को भी इसी फर्म ने डिज़ाइन किया था।

Flight Path