By: Preety Taunk 

स्टीम्ड इडली से लेकर गुजराती पानकी तक, देश के हर भाग में लोग खाते हैं केले के पत्ते पर खाना।

Brush Stroke

लेकिन क्या आप जानते हैं इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं?

Brush Stroke

एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर

केले के पत्‍ते में पॉलीफेनॉल्स नाम का एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जब इस पर खाना परोसा जाता है, तो खाना भी कुछ मात्रा में इसे अवशोषित कर लेता है, जो कई तरह की हेल्‍थ से जुड़ी समस्‍याओं से हमें बचाता है। 

Brush Stroke

एंटी बैक्टीरियल गुण

केले के पत्ते में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी  पाए जाते हैं, जो खाने में मौजूद बैक्टीरिया को समाप्त कर देते हैं। इससे बीमार पड़ने का खतरा कम हो जाता है।   

Brush Stroke

त्वचा के लिए भी फायदेमंद है

केले के पत्तों में काफी मात्रा में एपिगालोकेटचीन गलेट और इजीसीजी जैसे पॉलीफेनोल्स पाये जाते हैं, जो कि त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद हैं। 

Brush Stroke

पोषक तत्वों की प्राप्ति

केले के पत्ते में खाना परोसने से खाने के पोषक तत्व लम्बे समय तक सुरक्षित रहते हैं और पत्त्ते के गुण भी खाने में मिल जाते हैं।