Red Section Separator

परिवार ने साथ मिलकर दादी की कहानी को दी किताब की शक्ल, साहिल ने शेयर किया खूबसूरत अनुभव

Cream Section Separator

मेरी दादी के जीवन की कहानी लिखने के लिए मेरी माँ ने रायका सेनगुप्ता नाम की एक Writer को ढूंढा।

Red Section Separator

वे दो सालों तक हफ्ते में एक बार मिलते रहे। इससे मेरी दादी को बहुत खुशी मिली। मेरी माँ को रायका के बारे में भारत के एक Elderly Care Service के ज़रिए पता चला।

रायका सेनगुप्ता ने अभी कुछ समय पहले ही ग्रेजुएशन पूरा किया था। दादी के साथ रायका का मिलना-जुलना लॉकडाउन के खत्म होने के तुरंत बाद शुरू हुआ।

White Line
Red Section Separator

रायका हर हफ्ते दादी के पास जातीं, उनके मूड और Energy के मुताबिक, एक या आधे घंटे के लिए उनके साथ बैठती थीं। हर बार, वे वहीं से शुरू करते थे, जहां उन्होंने आखिरी बार बात को रोका था।

रायका बातचीत को रिकॉर्ड करतीं, फिर उसे ट्रांसक्राइब कर जहाँ बहुत ज़रूरी होता, वहां थोड़े बहुत सुधार कर देतीं। वह ज्यादातर बातों को मेरी दादी के अपने शब्दों में ही रखने की कोशिश करती थीं।

White Line

मेरी दादी कमाल की Storyteller हैं, इसलिए उनकी कहानी का Flow अपने आप बनता जाता था। उस समय जब कोविड के कारण लोगों के पास करने को ज़्यादा कुछ नहीं था, तब दादी सेशंस के लिए काफी उत्सुक रहती थीं।

White Line
Red Section Separator

इन Sessions ने उन्हें काफी स्पेशल महसूस कराया। एक बार जब लिखने का काम पूरा हो गया, तब मेरी माँ ने कहानियों के संपादन और उन्हें एक किताब की शक्ल देने का काम अपने हाथों में लिया।

उन्होंने मेरी दादी के साथ बैठकर Flow पर और Gaps को भरने का काम किया। हम किताब में तस्वीरें जोड़ना चाहते थे, इसलिए पूरा परिवार इस काम में शामिल हो गया।

White Line
Red Section Separator

इसी हफ्ते, मैंने अपने परिवार के साथ बैठकर किताब के लिए कुछ पुरानी और खूबसूरत तस्वीरें चुनीं। हमारे लिए यह बहुत अलग और सुकून भरा एहसास था। हम सबको ऐसा कुछ करना चाहिए, अपने लिए या फिर अपनों के लिए।

White Line