केरल के बैम्बू हेरिटेज विलेज थ्रिकाइपट्टा में बाबूराज का बैम्बू विला एक इको-फ्रेंडली होमस्टे है।
उन्होंने 2007 में इस घर को बनाने की शुरुआत की थी।
उनका यह अनोखा घर एक तालाब के ऊपर बना हुआ है।
घर बनाने के लिए 90 प्रतिशत बांस, बाबूराज ने खुद ही उगाएं हैं।
आज यह विला घर के साथ-साथ एक होम स्टे भी है।]