केरल की आतिरा प्रीता रानी बन सकती हैं अगली कल्पना चावला, अंतरिक्ष पर जाने की ले रहीं ट्रेनिंग

कनाडा की स्पेस आन्त्रप्रेन्योर आतिरा प्रीता रानी,  तिरुवनंतपुरम की रहनेवाली हैं।  

हाल ही में उन्हें अमेरिका की इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोनॉटिकल साइंसेज (IIAS) के एक अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चुना गया है।

आतिरा का सपना है कि यह ट्रेनिंग पूरी कर, वह भी कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स जैसी भारतीय मूल की महिला अंतरिक्ष यात्रियों की लीग में शामिल हों।

उनका चयन IIAS के तहत चलाए जा रहे एक एरोनॉमी रिसर्च प्रोग्राम (Project PoSSUM) के तहत किया गया था।

कनाडा में रहनेवाली भारतीय मूल की आतिरा प्रीता रानी ने एक भारतीय नागरिक के रूप में अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन किया था। 

इसलिए वह अपने  प्रशिक्षण सूट पर तिरंगे के साथ, एक भारतीय नागरिक के रूप में ही ट्रेनिंग लेंगी।

आतिरा को फाइटर जेट उड़ाने के लिए पूरी तरह से मंजूरी मिलने में दो साल का समय लगा था।  उनका प्रशिक्षण सत्र अब इसी महीने शुरू होने वाला है।

बचपन से अंतरिक्ष में रुचि रखने वाली आतिरा ने तिरुवनंतपुरम में सेंट थॉमस सेंट्रल स्कूल से पढ़ाई की है।  

इसके बाद, केरल की एक एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी, एस्ट्रा से आगे की पढ़ाई करने का फैसला किया और फिर स्कॉलरशिप पर कनाडा के ओटावा में Algonquin College से रोबोटिक्स की पढ़ाई की ।

पढ़ाई के बाद उन्होंने अपने पति गोकुल के साथ एक्सो जियो एयरोस्पेस कंपनी नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया।

अंतरिक्ष की यात्रा करने के अपने बचपन के सपने से अब वह सिर्फ एक कदम दूर हैं।

उनकी इस सफलता पर द बेटर इंडिया की ओर से ढेरों शुभकामनाएं।