मेहनत ने किस्मत से बाज़ी मारी और एक सफाई कर्मचारी बन गईं RAS अधिकारी!

यह कोई कहानी नहीं, सच है। और यह सच्ची कहानी है जोधपुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की डिप्टी कलेक्टर आशा कंडारा की!

Red Section Separator

शादी के कुछ साल बाद ही आशा को उनके पति ने छोड़ दिया। अपने छोटे-छोटे बच्चों को पालने के लिए आशा को सफाई कर्मचारी की नौकरी करनी पड़ी।

लेकिन आशा ने हिम्मत नहीं हारी! अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने की ठानी।

अब आशा दिन-भर सड़कों पर झाड़ू लगातीं, शाम को घर का काम करतीं और रात को पढ़ाई करतीं।

उन्होंने 2018 में RAS की परीक्षा दी। लेकिन कोविड की वजह से उन्हें दो साल तक इसके नतीजों का इंतज़ार करना पड़ा।

आखिर 15 जुलाई 2021 को RAS का रिजल्ट आया और आशा इसमें 728वीं रैंक पाकर डिप्टी कलेक्टर बन गयीं!

जहाँ आशा झाड़ू लगाया करती थीं,आज वहीं लोग उन्हें सैल्यूट करते हैं। 

सलाम है उनके लगन और जज़्बे को!

मज़दूरी करने वाले सुनील ने बिना कोचिंग के MPSC में किया टॉप

Cream Section Separator

देखें अगली वीडियो स्टोरी-