कई बार गार्डनिंग करते समय हमारी छोटी-छोटी गलतियों के कारण पौधे सूख जाते हैं।

तो चलिए जानें ऐसी ही 10 गलतियों के बारे में, जो अक्सर नए गार्डनर्स करते हैं।

कहीं की भी मिट्टी गमले में भर देनाः

1.

पौधे उगाने के लिए मिट्टी हमेशा अच्छी व उपजाऊ ही लेनी चाहिए और उसमें कंकड़-पत्थर नहीं होने चाहिए।

एक ही गमले में ज्यादा बीज या पौधे लगाना:

हमेशा गमले के साइज़ को ध्यान में रखकर ही पौधे लगाएं, कम जगह में ज्यादा पौधे या बीज लगाने से पौधे कमज़ोर हो जाते हैं।

2.

3.

अक्सर गार्डनर्स ऐसी गलतियां करते हैं। हर पौधे को एक बराबर धूप नहीं चाहिए होती। इनडोर प्लांट्स, हमेशा छायादार जगह पर रखे जाने चाहिए और आउटडोर प्लांट्स धूप में।

इनडोर व आउटडोर पौधों को साथ रख देनाः

4.

पौधों में किसी भी समय पानी डालनाः

पौधों में पानी हमेशा सुबह या शाम के समय ही डालें, क्योंकि तब मिट्टी गर्म नहीं होती और पौधों में नमी देर तक बनी रहती है।

5.

पौधे या बीज लेते समय गुणवत्ता का ध्यान न रखना

बीज या फिर पौधे की क्वालिटी अच्छी ना हो, तो फल देर से और कम मात्रा में आते हैं। 

6. 

ज्यादा खाद या फिर केमिकल वाली खाद डालनाः

अक्सर शुरुआत में गार्डनर्स केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल करते हैं, जिससे पौधों को नुकसान पहुंचता है, इसलिए ऑर्गेनिक खाद का प्रयोग करें और एक बार में ज्यादा खाद न डालें।

7.

फूलों वाले पौधे न लगानाः

फूलों वाले पौधे गार्डेन में नहीं होते, तो परागण भी नहीं होता और इस वजह से फूल या फल कम मिलते हैं।

8.

मिट्टी से खरपतवार ना निकालना

समय-समय पर पौधों से खरपतवार निकालते रहना चाहिए, ऐसा न करने से पौधे कमज़ोर होते हैं।

9.

पौधों के साइज़ के हिसाब से गमले ना लेनाः

हमेशा पौधों के हिसाब से गमले चुनें, बड़े गमले में छोटे पौधे लगाने से पौधे मर जाते हैं, क्योंकि उसमें नमी ज्यादा हो जाती है।

10.

गमलों के ड्रेनेज का ध्यान ना रखनाः

हमेशा ध्यान रखें कि गमले से एक्स्ट्रा पानी आराम से बाहर निकल सके, अगर ऐसा नहीं होगा, तो पौधों की जड़ें गल जाएंगीं।