लुप्त होते देसी बोर्ड गेम्स को विदेशों तक पहुंचाकर 62 की उम्र में मुंबई की सोफ़ी जौहरी गृहिणी से बनी बिज़नेसवुमन!

OTT और ऑनलाइन गेम्स के दौर में जब हम सभी Ludo और Carrom खेलना तक भूल गए हैं

ऐसे में कोलादान और दादू जैसे प्राचीन बोर्ड गेम्स को फिर से लोकप्रिय बना रहा है सोफी का स्टार्टअप ‘SoSophie’

उनका यह ब्रांड 2017 में शुरू हुआ था। जब उन्होंने यह पारम्परिक बोर्ड गेम बनाकर अपनी बेटी की सहेली को तोहफे में दिया था।

इसके बाद उनकी बेटी ने उस गेम की फोटो फेसबुक में अपलोड की थी, जिसके ज़रिए उन्हें ऑनलाइन आर्डर आना शुरू हो गए।

हमेशा से कढ़ाई- बुनाई की शौक़ीन रही सोफी ने महसूस  किया कि कई लोग सिर्फ इसलिए ये पुराने और पारम्परिक खेल नहीं खेल पा रहें।

क्योंकि ऐसे Board Games बाजार में मिल ही नहीं रहे।

बस फिर क्या था उन्होंने कपड़ों में एम्बॉइड्री करके इस बोर्ड गेम को बनाना और सोशल मीडिया पर Upload करना शुरू किया।

आज उनके बोर्ड गेम्स देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर हो चुके है। और सोफ़ी ने अकेले ही अब तक 200 से ज़्यादा ऑर्डर पूरे कर लिए हैं।

अगर आप भी सोशल मीडिया से दूर अपनों के साथ समय बिताने के शौक़ीन है तो सोफ़ी के बनाएं ये पारम्परिक बोर्ड गेम्स आपको भी जरूर पसंद आएँगे।

यहाँ देखें अगली कहानी- 

100 बेजुबानों की देखभाल के लिए इस परिवार ने बेच दिया अपना घर