Dashed Trail

समुद्रतल से करीब 10,500 फीट की ऊंचाई पर बसे एक गांव में है 'भारत की आखिरी चाय की दुकान और इतनी ऊंचाई पर होने के बावजूद यहां डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी है। 

इतनी ऊंचाई पर बैठकर भी चाय की चुस्कियां ले सकते हैं और यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं, यह देख देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, 'जय हो।'

Dashed Trail
Dashed Trail

उन्होंने लिखा, “जैसा कि वे कहते हैं, एक तस्वीर एक हजार शब्दों के बराबर होती है। यह भारत के डिजिटल पेमेंट ईको सिस्टम के दायरे और पैमाने को दर्शाता है। जय हो!"

Dashed Trail

दरअसल, 3 नवंबर को एक ट्विटर यूजर ने उत्तराखंड में करीब 10,500 फीट की ऊंचाई वाले गांव में मौजूद चाय की दुकान की तस्वीरें शेयर कीं, जिसके काउंटर पर UPI बारकोड रखा हुआ है।

Terrain Map

इस फोटो में दुकान पर UPI से पेमेंट की सुविधा देख महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी खुद को रोक नहीं पाए और इन तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया।

आनंद महिंद्रा, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है। उनकी यह पोस्ट भी तेज़ी से वायरल हो रही है। 

Dashed Trail