आप New Year मनाने कहाँ जाएंगे?

Flames
White Lightning
White Lightning

अगर आप कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं, जहां अपने दोस्तों के साथ जाकर खुल कर एन्जॉय कर सकें, तो आपको न्यू ईयर के लिए गोवा का प्लान करना चाहिए।

गोवा

White Lightning

यहां एक इंसान के घूमने की कीमत 5 से 7 हज़ार पड़ेगी। न्यू ईयर के टाइम पर गोवा की नाइटलाइफ़ का मज़ा लेने लोग विदेशों से भी आते हैं।

ऊंटी

ऊंटी में बहुत सारे लोग अपने दोस्तों व परिवार के साथ नया साल मनाने के लिए जाते हैं। यहां आपको एक तरफ शांत वातावरण, तो दूसरी तरफ पार्टी का माहौल, दोनों मिलेंगे।

White Lightning

उदयपुर

झीलों की नगरी में अगर आप न्यू ईयर प्लान करते हैं, तो समझ लीजिए आपका सेलिब्रेशन यादगार बन जाएगा। जगमगाती झील और सनसेट के खूबसूरत नज़ारे, साथ ही सुहावना मौसम दिन बना देते हैं।

उदयपुर हर तरह के बजट पर घूमने वाले शहरों में से एक है। इसके अलावा, आप यहां के पब और क्लब में भी मस्ती कर सकते हैं।

White Lightning
White Lightning

मनाली

न्यू ईयर मनाने की बात हो और मनाली का ज़िक्र न आए, ऐसा कैसे हो सकता है! तिब्बती मठ, वन विहार, वशिष्ठ मंदिर, जैसी जगहें मनाली की रौनक को बढ़ा देती हैं। यहां के पहाड़ों पर डीजे नाइट बेहद शानदार लगती है।

इस बार नए साल में शांति और सुकून पाने के लिए मणिकरण साहिब के खूबसूरत गुरुद्वारा में ज़रूर जाएं। मनाली ट्रिप प्रति व्यक्ति 4 से 5 हज़ार के खर्च में हो जाएगा।

पोंडिचेरी

समुद्र तटों पर बाइक चलाने से लेकर रूफटॉप कैफे में घूमने तक, पांडिचेरी में करने के लिए कई चीज़ें इसे एक ड्रीम डेस्टिनेशन बनाती हैं, खासकर न्यू ईयर और क्रिसमस के दौरान।

कोलकाता

नए साल का जश्न कोलकाता में काफ़ी अच्छी तरह से मनाया जाता है। यहाँ का ट्रेडिशनल न्यू ईयर सेलिब्रेशन दुनिया भर में मशहूर है।

गुजरात

न्यू ईयर पर जो लोग पहाड़ों में जाना पसंद नहीं करते हैं, वह गुजरात घूमने का प्लान बना सकते हैं।  

रन ऑफ कच्छ में नवंबर से शुरू होकर फरवरी तक रण उत्सव का आयोजन होता है, जिसके चलते न्यू ईयर पर यहाँ घूमने के लिए दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं।

दिल्ली

अगर आप राजधानी में हैं और ज़्यादा दूर का प्लान नहीं बना सकते, तो दिल्ली के आस-पास भी कई जगहें हैं, जहां आप नए साल पर जा सकते हैं, जैसे- नीमराणा पैलेस, दाड़ीकर फोर्ट या फिर अलवर।