इस घर के गार्डन में होता है जादू, लताओं पर उगते हैं आलू

Floral

“गार्डनिंग का शौक मुझे मेरे माता-पिता को देखकर हुआ और आज मेरे बच्चे भी मेरे साथ मिलकर गार्डनिंग करते हैं।" -

Subhas Surati

सूरत के सुरती परिवार में बच्चे और बुजुर्ग सभी मिलकर गार्डनिंग करते हैं।

घर के आंगन और छत का इस्तेमाल करके तक़रीबन हर मौसमी सब्जियां उगाते हैं।

Green Curved Line

परिवार की जरूरत के अनुसार तक़रीबन 30 प्रतिशत सब्जियां गार्डन से ही मिल जाती है।

तीन साल पहले गिर के जंगल में यात्रा करने के दौरान, सुभाष को लताओं में उगे आलू दिखे।

गिर से इसका एक पौधा लाकर उन्होंने अपने गार्डन में लगाया था।

Green Curved Line

दो साल में इसकी लताएं 25 फ़ीट बड़ी होकर छत तक पहुंच गईं।

आज यह परिवार सब्जियों के अलावा, छह किस्मों के फल सहित 15 से ज्यादा औषधीय पौधे उगा रहा है।

Floral
Light Yellow Arrow