AIIMS ने बनाई नई COVID Testing Kit, सिर्फ 12 रुपये में ज्यादा मामलों की हो सकेगी जांच।

 AIIMS के प्रो. डॉ. सैनी और उनकी टीम ने बनाई VTM Testing Kit

इसमें संक्रमण को पकड़ने की दर 70 प्रतिशत ज्यादा है।

इस प्रक्रिया में सैंपल लेते समय ही वायरस को मार दिया जाता है, इसलिए कोल्ड स्टोरेज की जरूरत नहीं पड़ती।

"कोल्ड स्टोरेज की ज़रूरत खत्म हो जाने से, बिजली की समस्या वाले छोटे शहरों या कस्बों में  यह Testing Kit काफी उपयोगी है।”

Rings

"सैंपल लेते समय, शुरुआती स्टेज में  ही वायरस को मार देना एक बड़ी उपलब्धि है। इससे डॉक्टर्स और सैंपल कलेक्टर्स सुरक्षित रहेंगे।”