14 घंटे ड्यूटी कर की UPSC की तैयारी और हासिल कर ली 69वीं रैंक।

IAS अक्षिता गुप्‍ता को साल 2018 तक UPSC परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी तक नहीं थी, लेकिन 2 साल बाद उन्होंने न सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि AIR 69 भी हासिल किया।

हरियाणा के पंचकुला की रहनेवाली अक्षिता, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल (चंडीगढ़) से MBBS की पढ़ाई कर रही थीं और तीसरे साल में थीं, तब उन्हें लगा उन्हें IAS बनना है।

बस फिर उन्होंने अस्पताल में 14 घंटे की नौकरी करने के साथ-साथ UPSC की तैयारी शुरू कर दी।

वहां उन्‍हें जब भी 15 मिनट का ब्रेक मिलता, तब वह पढ़ाई कर लेती थीं। उन्होंने ऑप्शनल सब्‍जेक्‍ट में मेडिकल साइंस को चुना। इसके चलते उन्‍हें पढ़ाई करने में बहुत मदद मिली।

किताबों को फाड़ना उनके लिए दुखद था, लेकिन उन्‍होंने मेडिकल की किताबें लीं और UPSC के सिलेबस से संबंधित सभी पन्नों को फाड़कर स्टेपल किया और उसके चैप्टर बना लिए, जिससे उन्‍हें पढ़ाई में मदद मिली।

इसके अलावा बाकि विषयों की तैयारी के दौरान उन्होंने स्मार्ट रीविज़न किया। नए टॉपिक को पढ़ने से पहले, हमेशा वह पुराने टॉपिक को दोहराती थीं।