खुद को गर्मी से बचाने के लिए AC, कूलर और आइसक्रीम का इंतजाम तो हम सब करते हैं। लेकिन अपने आस-पास के बेजुबानों के लिए कभी सोचते हैं? नहीं न, तो इस गर्मी इन आसन तरीकों को अपनाकर उन्हें भी दे ठंडक का एहसास।
1.नारियल की खोल से बनाएं पक्षियों के घोंसलें
नारियल पीने के बाद इसकी खोल में बीच से छेद करें और इसे घर के बाहर या खिड़की पर कही लटका दें। तेज धुप में छोटी चिड़ियाँ इसमें आराम से अपना घर बना सकती हैं।
2. कुत्तों के लिए फोल्डिंग घर
पुराने बिलबोर्ड्स को रोड़ साइड दीवारों पर सेट करें और नीचे की तरफ प्लेटफॉर्म बनाएं। यह काफी आसान और कारगर तरीका है कुत्तों को तेज़ धुप से बचाने का।
3. अपसाइकिल बर्ड फीडर
किचन के खाली कंटेनर को आप कटिंग करके बेहतरीन फीडर बना सकते हैं, इसमें दाना, पानी दोनों रह सकते हैं।
रीसायकल बर्ड फीडर
4
थर्माकोल के खाली डिब्बों में आप छोटे मटके में पानी और खाना दोनों रखकर, इसे अपने घर की छत पर रख सकते हैं।
5.
मिट्टी के पॉट में रखें पानी
सबसे आसान तरीका है कि आप घर के पुराने मटके को फेकने के बजाय, उसे आधा काटकर उसमें पानी भरें और सड़क के किनारे रखें। इससे सबको गर्मियों में ठंडा पानी मिलेगा।
6. शेड वाली बैल गाड़ी
बैलगाड़ी में पुरानी चादर या भूसे से शेड बनाकर आप बैलों को भी गर्मी में ठंडक दे सकते हैं।
7.
हैंगिंग पॉट
हैंगिंग पॉट में जिस तरह से पौधे लगाते हैं, उसी तरह पक्षियों के लिए पानी का गमला भी घर के पास लगाएं।