Placeholder canvas

घर में मनी प्लांट लगाकर ऐसा सजाया कि आप भी कहेंगे ‘घर हो तो ऐसा!’

Ankita gardening

लखनऊ की अंकिता राय, गार्डनिंग और होम डेकॉर ब्लॉगर हैं, जिनके घर में तक़रीबन एक हजार सजावटी पौधे लगे हैं। उनसे सीखिए घर में मनी प्लांट सजाना।

अपने घर को सजाना किसे पसंद नहीं, वहीं अगर घर में पौधे लगे हों, तो घर की सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं। पौधे न सिर्फ दिखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि यह घर के माहौल को भी खुशनुमा बना देते हैं। साथ ही रिसर्च ये भी कहती है कि इंडोर प्लांट्स हमारे घर की हवा को भी शुद्ध बनाते हैं। लेकिन घर पर पौधे लगाना और इसकी देखभाल करना भी एक आर्ट है। ऐसी कई छोटी-छोटी चीजे होती हैं, जिसे ध्यान में रखकर आप अपने घर के अंदर भी हरियाली ला सकते हैं, जैसे घर में मनी प्लांट लगाकर।

लखनऊ की अंकिता राय ऐसे ही एक घर में रहती हैं, जिसे उन्होंने कई इनडोर और आउटडोर पौधों के साथ सजाया है। हालांकि अंकिता कहती हैं, “प्रकृति में इनडोर प्लांट्स जैसी कोई चीज नहीं है, पौधे प्राकृतिक रूप से खुली जगह में और घर से बाहर ही उगते हैं। लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जो किसी बड़े पेड़ के नीचे उग जाते हैं और इन्हें बढ़ने के लिए अधिक सूरज की रोशनी की जरूरत भी नहीं होती। ऐसे पौधों को हम आसानी से घर पर लगा सकते हैं। घर में मनी प्लांट लगाना इसका सबसे अच्छा उदहारण है।”

Money plant in house decor

इनके घर पर आपको दीवारों, बेडरूम और घर की सीढ़ियों में कई पौधे दिख जाएंगे। अंकिता पिछले तीन सालों से इंडोर गार्डनिंग कर रही हैं और घर में मनी प्लांट लगा रही हैं। द बेटर इंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, “पौधों से घर सजाना, सबसे आसान और सस्ता तरीका है। साथ ही यह आपके घर को खूबसूरत भी बनाते हैं।”

कैसे बनाया इतना खूबसूरत घर

अंकिता हमेशा से ही, घर सजाने और आर्ट एंड क्राफ्ट की शौक़ीन रही हैं। वह बताती हैं, “बचपन में घर में कौन से कुशन कवर लगेंगे, ये भी मैं ही तय किया करती थी।” उन्होंने शादी के बाद तकरीबन छह सालों तक हैंडमेड ज्वेलरी का बिज़नेस भी किया था। लेकिन, 2017 में अपने बेटे मिरांश के जन्म के बाद गार्डनिंग के प्रति उनकी रूचि काफी बढ़ गई। उन्होंने बताया कि मिरांश के पहले जन्मदिन पर आए मेहमानों को, हमने तोहफे के तौर पर पौधे दिए थे। इसके लिए उन्होंने तक़रीबन 100 गमले खुद ही तैयार किए थे। 

अंकिता बताती हैं, “मैने मेरी दादी से पौधे लगाना सीखा और मैं अपने बेटे को भी यह सिखाना चाहती थी। जो बात मुझे सबसे ज्यादा अच्छी लगी, वह यह थी कि मिरांश को भी पौधे पसंद हैं। जब भी मैं गार्डनिंग करती हूँ, वह मेरे साथ ही रहता है।” अंकिता ने सबसे पहले घर में मनी प्लांट लगाने से शुरुआत की थी। आज उनके घर में आपको 60 से 70 मनी प्लांट के पौधे दिख जाएंगे। जो उन्होंने अलग-अलग जगहों पर लगाए हैं, कुछ हैंगिंग पॉट्स में हैं, तो कुछ घर के अंदर कमरों में। उनका कहना है, “चूँकि यह आसानी से लग जाते हैं और दिखने में सूंदर लगते हैं, इसलिए मैं घर में मनी प्लांट लगाना पसंद करती हूँ।”
इसके अलावा, उन्हें फिलॉडेंड्रॉन, सिंगोनियम, मॉन्स्टेरा जैसे पौधे लगाना भी पसंद है। 

kid holding syngonium plant on staircase

होम डेकॉर कला ने बनाया फेमस 

अंकिता कहती हैं, “मैंने मार्च 2019 में, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पौधों और घर के कुछ फोटोज़ अपलोड करना शुरू किया। लोगों को मेरे घर का डेकॉर बहुत पसंद आया। लोग मेरे घर में लगे पौधों की तारीफ करते,  खासकर सभी को मेरे घर में मनी प्लांट और मेरे बेडरूम का डेकॉर बेहद पसंद आता।”

इंस्टाग्राम में धीरे-धीरे कई लोग इनसे जुड़ने लगे। सिर्फ एक साल बाद ही, उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Myntra के प्रोडक्ट की कैंपेनिंग करने का मौका मिला। इसके बाद, उन्होंने Pepperfry, Amazon, Flipkart जैसे कई बड़े-बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट्स की कैंपेनिंग की है। अंकिता कहती हैं, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे इस शौक के लिए मुझे पैसे भी मिलेंगे।” वह अब ऑनलाइन वर्कशॉप भी करती हैं, जहां वह लोगों को प्लांट्स के रख-रखाव के बारे में बताती हैं। 

इंडोर गार्डन से जुड़ी जरूरी बातें 

ankita rai with her indoor plants home decor

कैसे रखें इनडोर प्लांट्स का ध्यान

अंकिता बताती हैं, “पौधों से जुड़ी सबसे बुनियादी चीजें हैं, सूरज की रोशनी और पानी, जिनका अगर अच्छे से ध्यान रखा जाए, तो पौधे लगाना आसान हो जाता है। इंडोर प्लांट्स लगाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें-

आप घर में ऐसी जगह पौधे रखे, जहां कम से कम पांच से छह घंटे सूरज की रोशनी आती हो। इसके लिए खिड़कियों के पास और सीढ़ियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

पौधों में पानी डालने का कोई सटीक समय नहीं होता, आप पौधों की जरूरत के अनुसार ही पानी डालें। जब मिट्टी सूखी हो, तभी पानी डालें। ज्यादा पानी से पौधे मर जाते हैं। 

पौधों के सही विकास के लिए 50% कोको पिट, 50% मिट्टी के साथ आर्गेनिक कम्पोस्ट की पॉटिंग मिक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं इस बात का भी ध्यान रखें कि गमले में मिट्टी में एयर स्पेस हो, साथ ही स्थानीय मिट्टी का ही प्रयोग करें। 

फ़र्न जैसे कुछ पौधे, झरना, नदी या तालाब जैसी नमी वाली जगह में उगते हैं। ऐसे पौधों को नमी की ज्यादा जरूरत होती है। इसके लिए आप पानी की स्प्रे बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं, और दिन में एक दो बार इससे पानी का छिड़काव करें,  जिससे पौधों के पत्तों को नमी मिलेगी। ध्यान रखें पानी मिट्टी तक न पहुंचे।

पौधों को खरीदते समय जान लें कि कौन से पौधे को कितनी सूरज की रोशनी की जरूरत होगी, फिर उसी हिसाब से पौधे लगाएं। 

hanging money plant in house

अंकिता कहती हैं, “अगर आप एक जगह पर दो-तीन पौधे साथ में लगाते हैं, तो वह अच्छे से बढ़ते हैं। इससे भी पौधों की नमी बनाए रखने में मदद मिलती है।”

तो अब देर किस बात की, आप भी अपने होम डेकॉर में कुछ पौधों को शामिल करें और देखें आपके घर का लुक कैसे बदल जाता है।  

आप अंकिता के इंडोर प्लांट और होम डेकॉर टिप्स के लिए, उनके इंस्टाग्राम पेज पर उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। 

हैप्पी गार्डनिंग 

यह भी पढ़ें: 8 फीट की बालकनी में उगाए 300+ पौधे, मेरठ में ले आयीं असम की यादें

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X