बांस और बेंत से बने इस एयरपोर्ट गेट को देख आप भी कहेंगे “क्या बात, क्या बात”

The Great hornbill gate (2)

अरुणाचल प्रदेश में नए बने डोनी पोलो हवाई अड्डे पर आने वाले लोगों का स्वागत बांस से बने शानदार 'ग्रेट हॉर्नबिल गेट' से किया जाएगा।

अरुणाचल प्रदेश में बनकर तैयार हुआ है एक ऐसा एयरपोर्ट, जिसका गेट बेहद ही खास तरीके से डिज़ाइन किया गया है और सस्टेनेबल आर्किटेक्चर का बेहतरीन उदाहरण है। यह गेट, नए बने डोनी पोलो एयरपोर्ट का प्रवेश द्वार है और इसे बांस और बेंत से बनाया गया है। यह एयरपोर्ट अभी जल्दी ही बनकर तैयार हुआ और 16 नवंबर 2022 को इसका उद्घाटन किया गया।

लेकिन कमाल की बात तो यह है कि जब से इस गेट की तस्वीरें आई हैं, उसकी खूबसूरती के चर्चे एयरपोर्ट से ज्यादा हो रहे हैं और वह सिर्फ इसलिए क्योंकि इसे बेहद खूबसूरत तरीके से डिज़ाइन किया गया है, साथ ही बांस और बेंत जैसी लोकल चीज़ों से बने होने के कारण इससे लोगों को जुड़ाव भी ज्यादा महसूस हो रहा है।

ईटानगर के एक सस्टेनेबल आर्किटेक्चर फर्म, STUDIOARO ने इसका डिज़ाइन तैयार किया है। पिछले कुछ सालों में आधुनिक वास्तुकला में बांस के उपयोग में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा, रिन्यूएबल मटेरियल होने के अपने गुणों के कारण, इसे मॉडर्न सस्टेनेबल आर्किटेक्चर ने तेज़ी से अपनाया है।

Architect Aroty Panyang & her team
Architect Aroty Panyang & her team

सस्टेनेबल आर्किटेक्चर का बेहतरीन उदाहरण है राज्य पक्षी से प्रेरित यह गेट

अरुणांचल प्रदेश के राजकीय पक्षी ग्रेट हॉर्नबिल से प्रेरित, 23 फीट लंबा और 82 फीट चौड़ा बांस से बना ‘द ग्रेट हॉर्नबिल गेट’ शानदार और सस्टेनेबल आर्किटेक्चर का बेहतरीन उदाहरण है और इसे डिज़ाइन किया है अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग की रहनेवाले आर्किटेक्ट अरोटी पानयांग की फर्म STUDIOARO ने।

पानयांग चाहती थीं कि एक ऐसा डिज़ाइन तैयार किया जाए, जिससे यहां के लोग जुड़ाव महसूस कर सकें। इसे बनाने में ज्यादातर बांस का इस्तेमाल हुआ है और इसके इंटीरियर में बेंत का इस्तेमाल किया गया है। 15 कारीगरों के साथ इस गेट को बनाने में 5 महीनों का समय लगा।

अभी कुछ दिनों पहले ही बेंगलुरु के केंपागौड़ा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया था। इस पूरे टर्मिनल को गोल्डन थीम दिया गया है और इस थीम के लिए भी बांस का ही इस्तेमाल किया गया।

यह भी पढ़ेंः 100% रिसाइकिल हो सकता है मिट्टी और बांस से बना यह घर

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X