UPSC Recruitment 2020: 121 पदों पर होंगी भर्तियाँ, आज ही करें आवेदन

उम्मीदवार 13 अगस्त 2020 तक ही आवेदन कर सकते हैं। इसलिए आज ही पढ़ें क्या है प्रक्रिया!

संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिकल ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर सहित 121 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जो भी उम्मीदवार इस जॉब प्रोफाइल के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए ज़रूरी है कि सबसे पहले वह आधिकारिक विज्ञापन को पूरी तरह पढ़ लें। शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अनुभव आदि की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही आवेदन करें।

यहाँ पढ़ें पूरा विज्ञापन:

(हिंदी में)-https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Advt-07-2020_Hn_0.pdf

(अंग्रेजी में)-

Union Public Service Commission
Representative Image

ज़रूरी तारीख:

ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत – 24 जुलाई 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 13 अगस्त 2020

फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 14 अगस्त 2020

इन पदों के लिए निकली है भर्ती:

1. मेडिकल ऑफिसर/रिसर्च ऑफिसर (होम्योपैथी, आयुष मंत्रालय)/ Medical Officer/Research Officer (Homoeopathy, Ministry of AYUSH)

पद: 36

आयु सीमा: 35 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होम्योपैथी की डिग्री ( A Degree in Homoeopathy of a recognised University) और केन्द्रीय होम्योपैथी रजिस्टर या राज्य होम्योपैथी रजिस्टर में पंजीकरण होना चाहिए (Enrolment on theCentral Register of Homoeopathy or State Register of Homoeopathy)

2. असिस्टेंट इंजीनियर/ AssistantEngineer (Quality Assurance and Metallurgy in Ministry of Defence)

पद: 03

आयु सीमा: 30 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री या फिर मेटलर्जी में इंजीनियरिंग की डिग्री (Master’s Degree in Science in one of the subjects viz. Physics,Chemistry (Inorganic) from a recognized University OR Bachelor’s Degree in Metallurgy Engineering from a recognized University or Institute) और संबंधित क्षेत्र में दो साल काम करने का अनुभव

3. स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट ऑफिसर(जनरल मेडिसिन)/(Specialist Grade III Assistant Professor (General Medicine), Ministry of Health and Family Welfare)

पद: 46

आयु सीमा: 40 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री (A recognized MBBS degree qualification) और जनरल मेडिसिन विषय में स्पेशलाइजेशन (Post-Graduate Degree in the concernedspeciality or super speciality from recognizedTeaching Institute i.e. Doctor of Medicine (Medicine); or Doctor of Medicine (GeneralMedicine), or Diplomate National Board (Medicine/ General Medicine) और शिक्षण कार्य में तीन साल का अनुभव

4. स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट ऑफिसर (न्यूरो सर्जरी)/Specialist GradeIII Assistant Professor (Neuro Surgery), Ministry of Health and Family Welfare

पद: 14

आयु सीमा: 40 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री (A recognized MBBS degree qualification) और न्यूरो सर्जरी में स्पेशलाइजेशन (Post-Graduate degree in the concerned speciality or super speciality from recognized Teaching Institute i.e. Magister Chirurguie (Neuro Surgery); or Diplomate National Board (Neuro Surgery) और तीन साल तक पढ़ाने का अनुभव

5. सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, बैलिस्टिक्स/Senior Scientific Officer (Ballistics), Forensic Science Laboratory, Home Department, Government of National Capital Territory of Delhi

पद: 02

आयु सीमा: 35 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: फिजिक्स या गणित या फॉरेंसिक साइंस में मास्टर्स डिग्री या फिर ग्रैजुएशन लेवल तक इनमें से कोई एक विषय पढ़ा हुआ हो (Master’s degree in Physics or Mathematics or Forensic Science with Physics or Mathematics or Forensic Science as one of the subject at B.Sc. level from a recognized University) और संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव

6. सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, बायोलॉजी/Senior Scientific Officer (Biology), Forensic Science Laboratory, Home Department, Government of National Capital Territory of Delhi

पद: 06

आयु सीमा: 35 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: जूलॉजी/बॉटनी/एंथ्रोपोलॉजी/लाइफ साइंस/बायोकेमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी/जेनेटिक्स/बायोटेक्नोलॉजी/मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/फॉरेंसिक साइंस में मास्टर्स डिग्री और इनमें से किसी एक विषय में ग्रैजुएशन डिग्री( Master’s Degree in Zoology or Botany or Anthropology or Life Science or Biochemistry or Microbiology or Genetics or Biotechnology or Molecular Biology or Forensic Science with Zoology or Botany or Forensic Science as one of the subject at B. Sc. Level from a recognized University) और संबंधित क्षेत्र में 3 साल काम करने का अनुभव

7. सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, केमिस्ट्री/Senior Scientific Officer (Chemistry), Forensic Science Laboratory, Home Department, Government of National Capital Territory of Delhi

पद: 05

आयु सीमा: 35 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: केमिस्ट्री या टॉक्सिकोलॉजी या फॉरेंसिक साइंस में मास्टर्स डिग्री और इनमें से किसी एक विषय में ग्रैजुएशन डिग्री (Master’s Degree in Chemistry or Toxicology or Forensic Science with Chemistry as one of the subject at B. Sc. Level from a recognized University) और सम्बन्धित क्षेत्र में काम करने का 5 साल का अनुभव

8. सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, डाक्यूमेंट्स/Senior Scientific Officer (Documents), Forensic Science Laboratory, Home Department, Government of National Capital Territory of Delhi

पद: 04

आयु सीमा: 35 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: फिजिक्स/केमिस्ट्री/कंप्यूटर साइंस/फॉरेंसिक साइंस में मास्टर्स डिग्री और इनमें से किसी एक विषय में ग्रैजुएशन डिग्री (Master’s degree in Physics or Chemistry or Computer Science or Forensic Science with Physics or Chemistry or Forensic Science or Computer Science as one of the subject at B.Sc. level from a recognized University)

या फिर कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग डिग्री या एमए/एमसीए (B.E./B.Tech in Computer Engineering or MCA/M.Sc. in Computer Science) और 3 साल काम करने का अनुभव

9. सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, फोटो/Senior Scientific Officer (Photo), Forensic Science Laboratory, Home Department, Government of National Capital Territory of Delhi

पद: 01

आयु सीमा: 35 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: ग्रैजुएशन डिग्री और फोटोग्राफी में डिप्लोमा (Graduate degree preferably in science with a diploma in photography from a recognized University) और संबंधित क्षेत्र में काम करने का 3 साल का अनुभव

10. सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, फिजिक्स/Senior Scientific Officer (Physics), Forensic Science Laboratory, Home Department, Government of National Capital Territory of Delhi

पद: 03

आयु सीमा: 35 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: फिजिक्स या फॉरेंसिक साइंस में मास्टर्स डिग्री या फिर ग्रैजुएशन लेवल तक इनमें से कोई एक विषय पढ़ा हुआ हो (Master degree in Physics or Forensic Science with Physics or Forensic Science as one of the subject at B.Sc. level from a recognized University ) और संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव

11. आर्किटेक्ट/Architect (Group-A), Urban Planning, Department of Urban Planning (Architect Wing), Chandigarh Administration

पद: 01

आयु सीमा: 40 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्ट की डिग्री (Degree in Architecture of a recognized University or equivalent) और काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर, ऑफ़ इंडिया में रजिस्ट्रेशन (Should beregistered as Architect with Council of Architecture, India) और 5 साल का अनुभव

आवेदन करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें: https://www.upsconline.nic.in/ora/VacancyNoticePub.php

आवेदन करने के लिए अनारक्षित उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस देनी होगी, जबकि आरक्षित उम्मीदवार और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा और इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर शॉर्टलिस्ट होंगे। इसलिए पूरी तरह से विज्ञापन पढ़कर और समझकर आवेदन करें!

यह भी पढ़ें: SBI CBO Recruitment 2020: 7 सर्किल में होगी 3850 पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X