SBI CBO Recruitment 2020: 7 सर्किल में होगी 3850 पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन

आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त है! #Jobs #Recruitment

बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह शानदार मौका है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सात सर्किल के 9 राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों में स्थित शाखाओं में सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

इन पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 जुलाई 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार SBI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2020 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 16 अगस्त ही है, हालांकि उम्मीदवार ऑनलाइन सबमिट किये गये आवेदन की प्रिंट-आउट 31 अगस्त 2020 तक ले सकते हैं।

इन सर्किल के लिए हैं वैकेंसी:

अहमदाबाद (गुजरात) – 750 पद

बेंगलूरू (कर्नाटक) – 750 पद

भोपाल (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़) – 296 एवं 104 पद

चेन्नई (तमिलनाडु) – 550 पद

हैदराबाद (तेलंगाना) – 550 पद

जयपुर (राजस्थान) – 300 पद

महाराष्ट्र (मुंबई को छोड़कर), गोवा – 517 और 33 पद

नोट: उम्मीदवार किसी एक राज्य की भर्ती के लिए ही आवेदन कर सकते हैं और ध्यान रहे कि जिस राज्य के लिए वह आवेदन कर रहे हैं, उन्होंने वहां की स्थानीय भाषा दसवीं कक्षा या 12वीं कक्षा तक पढ़ी हुई हो।

क्या हैं आवेदन के मानदंड:

उम्र: 30 वर्ष या इससे कम।

शैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रैजुएशन

अनुभव: किसी भी कमर्शियल या फिर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में 2 साल तक काम करने का अनुभव
उम्मीदवारों चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

आवेदन के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स:

1. हाल ही में खिंचवाई पासपोर्ट साइज फोटो/Recent Photograph

2. हस्ताक्षर/Signature

3. पहचान पत्र/ID Proof (PDF)

4. जन्म तिथि प्रमाण पत्र/Proof of Date of Birth (PDF),

5. संक्षिप्त विवरण, जिसमें उम्मीदवार की शिक्षा, प्रोफेशनल योग्यता, अनुभव और अन्य कामों के बारे में जानकारी हो/ Brief Resume – detailing educational/professional qualification, experience, and assignments handled (PDF),

6. शैक्षणिक प्रमाण पत्र: मार्कशीट/डिग्री/सर्टिफिकेट/Educational Certificates: Relevant Marksheets/ Degree/ Certificate (PDF),

7. प्रोफेशनल योग्यता प्रमाण पत्र/Professional Qualification Certificate (eg. MBA, CA, CFA, ICWA etc.), यदि कोई हो तो

8. वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट/Experience certificates (PDF),

9. फॉर्म-16/ सैलरी स्लिप/ Form-16/ Salary Slip (PDF),

10. आपने स्थानीय भाषा स्कूल में पढ़ी है इसके प्रमाण के लिए दसवीं या बारहवीं की मार्कशीट/10th or 12th standard mark sheet/ certificate evidencing having studied the specified local language of the applied State as one of the subjects

अन्य सभी जानकारियों के लिए यहां पर पढ़ें विज्ञापन!

आवेदन करने के लिए यहां पर क्लिक करें: https://recruitment.bank.sbi/crpd-cbo-2020-21-20/apply

आज ही SBI के इन 3850 पदों के लिए अप्लाई करें!

संपादन- पार्थ निगम

यह भी पढ़ें: Indian Army Recruitment Rally 2020: 8वीं, 10वीं और 12 वीं पास के लिए सेना में भर्तियाँ


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X