ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) नेOIL Recruitment 2021 के तहत 146 रिक्त पदों को भरने के लिए एक भर्ती अभियान की घोषणा की है। ये रिक्तियां असम के डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर और चराईदेव जिलों व अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में उत्पादन और अन्वेषण क्षेत्रों में इंजीनियर्स के लिए हैं।
जानने योग्य बातें
- रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 1,45,000 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
- चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग शिफ्ट में काम करना होगा।
- प्रत्येक पद के लिए योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष (9 दिसंबर 2021 को) होनी चाहिए। कुछ श्रेणियों के लिए आयु में छूट दी गई है।
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2021 है।
- उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
- एक बार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, फॉर्म में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया

- योग्यता मानकों पर फिट होने वाले आवेदकों को ही कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए बुलाया जाएगा।
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बेंचमार्क दिव्यांग आवेदकों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और अन्य के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
- उम्मीदवारों की अंग्रेजी भाषा और सामान्य ज्ञान का टेस्ट लिया जाएगा। इसके अलावा, रीज़निंग, अंकगणित/संख्यात्मक, मानसिक क्षमता, प्रासंगिक तकनीकी ज्ञान और व्यापार पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- सीबीटी में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
- CBT दो भाषाओं में होगा- अंग्रेजी और असमिया।
- परीक्षा के परिणामों की घोषणा आधिकारिक बेवसाइट पर की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
- इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
- फॉर्म में पूछी गईं सभी आवश्यक जानकारियां भरना अनिवार्य है।
- अपलोड किए जाने वाले सभी दस्तावेज़ पीडीएफ प्रारूप में होने चाहिए और फाइल की साइज़ 1 एमबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों को जेपीजी या पीएनजी प्रारूप में एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा, फोटो की साइज़ 200 एमबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अगर आप आवेदन संबंधी कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो helpdesk.oilindia@cbtexams.in पर लिख सकते हैं।
नोट: विज्ञापन से संबंधित भविष्य की सभी घोषणाएं ओआईएल की वेबसाइट (www.oil-india.com) पर प्रकाशित की जाएंगी।
मूल लेखः विद्या राजा
यह भी पढ़ेंः “UPSC में 3 बार मिली असफलता ने पूरी तरह से बदल दी मेरी जिंदगी”-डेटा साइंटिस्ट श्रुति
यदि आपको The Better India – Hindi की कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें या Facebook, Twitter या Instagram पर संपर्क करें।
We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons: