IBPS Recruitment 2020: बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, 1417 पदों पर निकली भर्ती

जानिए आवेदन से लेकर परीक्षा और इंटरव्यू तक का पूरा शेड्यूल! #Jobs #Recruitment

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS), प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के कई पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

आईबीपीएस पीओ/एमटी 2020 पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) के अप्लीकेशन पोर्टल, ibpsonline.ibps.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए क्लिक करें: https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed_Advt_CRP_PO_X.pdf

आईबीपीएस (IBPS) द्वारा इन भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण प्रीलिम्स और दूसरा मेन। दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर ली जाएंगी। दोनों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फिर सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

पीओ/एमटी पदों के लिए आवेदन करने के लिए:

IBPS PO Recruitment 2020

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो और रजिस्ट्रेशन के दिन उनके पास अंक-तालिका/डिग्री प्रमाण-पत्र उपलब्ध हो ताकि वे आवेदन के समय अपने उत्तीर्ण प्रतिशत को ऑनलाइन फॉर्म में भर पाएं।

आयु सीमा: 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार आयु में छूट के लिए विज्ञापन देखें)

कुल पद: 1417

इन बैंकों के लिए है भर्ती:

  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)- 0 पोस्ट
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)- 734 पोस्ट
  • बैंक ऑफ महराष्ट्र (Bank of Maharashtra)- 250 पोस्ट
  • सेंट्रल बैंक (Central Bank) – 0 पोस्ट
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)- 0 पोस्ट
  • इंडियन बैंक(Indian Bank)- 0 पोस्ट
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)- 0 पोस्ट
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank)- 83 पोस्ट
  • यूसीओ बैंक (UCO Bank)- 350 पोस्ट

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://ibpsonline.ibps.in/crppo10jul20/basic_details.php

यह होगा पूरा शेड्यूल:

  • उम्मीदवारों द्वारा आवेदन के संपादन / संशोधन सहित ऑन-लाइन पंजीकरण: 5 से 26 अगस्त 2020
  • आवेदन शुल्क का भुगतान / सूचना शुल्क (ऑनलाइन): 5 से 26 अगस्त 2020
  • प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें: सितंबर 2020
  • परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (Pre-Exam Training) का आयोजन: 21 से 26 सितंबर 2020
  • प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा (Prelims Online Exam) के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें: अक्टूबर 2020
  • ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा: 3, 10 और 11, अक्टूबर 2020
  • ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट: अक्टूबर / नवंबर 2020
  • ऑनलाइन मुख्य परीक्षा (Online Mains Exam) के लिए कॉल लेटर डाउनलोड: नवंबर 2020
  • ऑनलाइन मुख्य परीक्षा: 28 नवंबर
  • मेन्स रिजल्ट की घोषणा: दिसंबर 2020
  • साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें: जनवरी 2021
  • साक्षात्कार का आयोजन:  जनवरी / फरवरी 2021
  • अंतिम आवंटन:  अप्रैल 2021

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ लें!

यह भी पढ़ें: IIT Delhi Recruitment 2020: केयरटेकर और सीनियर मैकेनिक सहित 45 पदों पर निकली भर्तियाँ


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X