GAIL Recruitment 2021: मैनेजर सहित कई पदों पर निकली 220 वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

Gail Recruitment 2021, Apply how

GAIL Recruitment 2021 के तहत मैनेजर, सीनियर इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर 220 रिक्त जगहों को भरने के लिए वैकेंसी निकली है। आवेदन की आखिरी तारीख 8 अगस्त 2021 है। जानें कैसे करें आवेदन।

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने GAIL Recruitment 2021 के तहत मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर अधिकारी और अधिकारी पदों के 220 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए गेल ने ग्रेजुएट्स, इंजीनियर, सीए और अन्य से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र, गेल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई 2021 से शुरू हो चुके हैं। इसकी अंतिम तिथि 8 अगस्त 2021 है।

रिक्त पदों का विवरण

  • मैनेजर (Marketing – Commodity Risk Management) – 4 पद
  • मैनेजर (Marketing International LNG and Shipping) – 6 पद
  • सीनियर इंजीनियर (Chemical) – 7 पद
  • सीनियर इंजीनियर (Mechanical) – 51 पद
  • सीनियर इंजीनियर (Electrical) – 26 पद
  • सीनियर इंजीनियर (Instrumentation) – 3 पद
  • सीनियर इंजीनियर (Civil) – 15 पद
  • सीनियर इंजीनियर (GAILTEL TC/TM) – 10 पद
  • सीनियर इंजीनियर (Boiler Operation) – 5 पद
  • सीनियर इंजीनियर (Environmental Engineering) – 5 पद
  • सीनियर ऑफिसर (E&P) – 3 पद
  • सीनियर ऑफिसर (F&S) – 10 पद
  • सीनियर ऑफिसर (C&P) – 10 पद
  • सीनियर ऑफिसर (BIS) – 9 पद
  • सीनियर ऑफिसर (Marketing) – 8 पद
  • वरिष्ठ अधिकारी (HR) -18 पद
  • सीनियर ऑफिसर (Corporate Communication) – 2 पद
  • सीनियर ऑफिसर (Law) – 4 पद
  • सीनियर ऑफिसर (F&A) – 5 पद
  • ऑफिसर  (Laboratory) – 10 पद
  • ऑफिसर (Security)  – 5 पद
  • ऑफिसर (Official Language) – 4 पद

ऊपर दिए गए 220 रिक्त पदों में से 20 पद बेंचमार्क दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी) लोगों के लिए आरक्षित हैं।

Apply now for GAIL Recruitment 2021
GAIL Recruitment 2021, Apply Now

आरक्षित पद

  • सीनियर इंजीनियर (Chemical) का 1 पद आरक्षित है।
  • सीनियर इंजीनियर (Mechanical) के दो पद आरक्षित हैं।
  • सीनियर इंजीनियर (Electrical) का 1 पद आरक्षित है।
  • सीनियर इंजीनियर (Instrumentation) का 1 पद आरक्षित है।
  • सीनियर इंजीनियर (Civil) के दो पद आरक्षित हैं।
  • सीनियर इंजीनियर (GAILTEL TC/TM) के दो पद आरक्षित हैं।
  • सीनियर इंजीनियर (Environmental Engineering) का 1 पद आरक्षित है।
  • सीनियर ऑफिसर (C&P) के दो पद आरक्षित हैं।
  • सीनियर ऑफिसर (BIS) के दो पद आरक्षित हैं।
  • सीनियर ऑफिसर (Marketing) के दो पद आरक्षित हैं।
  • वरिष्ठ अधिकारी (HR)  के दो पद आरक्षित हैं।
  • सीनियर ऑफिसर (Law) का 1 पद आरक्षित है।
  • ऑफिसर (Official Language) का 1 पद आरक्षित है।

आवश्यक योग्यता

विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम व अधिकतम योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

आप GAIL की आधिकारिक वेबसाइट https://gailonline.com/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के किसान ने उगाये दुनिया के सबसे महंगे आम, यूट्यूब से सीखी तकनीक

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

GAIL Recruitment 2021, steps to apply GAIL jobs, gail job vacancy 2021, gail without exam jobs, gail no exam jobs,

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X