बंगाल के इस डॉक्टर ने कराया था असम के काज़ीरंगा का दुनिया से परिचय!

पहली बार दुनिया के लोग स्क्रीन पर एक सींग वाले राइनो को देख रहे थे और यह उनके लिए किसी अजूबे से कम नहीं था।

सम के काज़ीरंगा नेशनल पार्क के बारे में हम सब ने पढ़ा और सुना है। जिन्हें वाइल्ड-लाइफ में थोड़ी-सी भी दिलचस्पी है, उन लोगों का सपना होता है कि वे एक बार तो काज़ीरंगा जाएं। और जो भी यहाँ जाता है उसे इस जंगल से, यहाँ के जीव-जन्तुओं से जैसे मोहब्बत हो जाती है।

ऐसा ही कुछ, डॉ. रोबिन बनर्जी के साथ हुआ, तभी तो एक मशहूर डॉक्टर कब वाइल्ड-लाइफ फिल्म-मेकर बन गया, पता ही नहीं चला।

डॉ. रोबिन बनर्जी, पेशे से एक डॉक्टर थे जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में रॉयल नेवी में अपनी सेवाएं दीं थीं। पर पैशन से, पर्यावरणविद, एक फोटोग्राफर, और डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकर– जिन्होंने काज़ीरंगा का परिचय पूरी दुनिया से कराया!

12 अगस्त 1908 को पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में जन्मे डॉ. रोबिन की प्रारम्भिक शिक्षा शांतिनिकेतन से हुई। फिर उन्होंने कोलकाता मेडिकल कॉलेज से डिग्री ली। इसके बाद की उनकी पढ़ाई लिवरपूल और एडिनबर्ग से हुई। साल 1937 में उन्होंने लिवरपूल में रॉयल नेवी को जॉइन किया।

Dr. Robin Banerjee (Credits)

दूसरे विश्व युद्ध में ड्यूटी निभाने वाले डॉ. बनर्जी पर युद्ध का बहुत प्रभाव पड़ा और इसके बाद वह अपनी ज़िन्दगी कहीं शांति और सुकून के बीच बिताना चाहते थे। इसलिए उन्होंने भारत वापिस लौटने का निर्णय किया। यहाँ साल 1952 में असम चबुआ टी एस्टेट में उन्हें एक स्कॉटिश डॉक्टर के साथ काम करने का मौका मिला।

यही वह समय था जब उनका परिचय काज़ीरंगा से हुआ। हाथी पर बैठकर उन्होंने इस मंत्रमुगध कर देने वाले जंगल की सिर्फ एक यात्रा की और इस जगह ने उनके दिल में अपनी जगह बना ली।

कुछ समय बाद, उन्हें 1954 में बोकाखाट के धनाश्री मेडिकल एसोसिएशन के चीफ मेडिकल अफसर के पद पर नियुक्त किया गया। बोकाखाट, काज़ीरंगा से बहुत पास है और यहाँ से उनके प्रकृति प्रेम की शुरुआत हुई।

यह भी पढ़ें: दूरदर्शन के ‘टर्निंग पॉइंट’ प्रोग्राम से विज्ञान को गाँव-गाँव तक पहुँचाने वाले वैज्ञानिक!

डॉ. रोबिन के एक ब्रिटिश दोस्त ने उन्हें बहुत छोटा 8 मिमी वाला सिने-कैमरा गिफ्ट किया था और इसी कैमरे से उन्होंने एक फोटोग्राफर और फिल्म-मेकर के तौर अपने करियर की दूसरी पारी की शुरुआत की। अब वह हर थोड़े दिनों में नेशनल पार्क की ट्रिप्स करने लगे।

A photo clicked by Dr. Banerjee (Credits)

जल्द ही, उनके 8 मिमी कैमरे की जगह एक प्रोफेशनल 16 मिमी कैमरे, पोलार्ड बोरेक्स ने ले ली। इसके छह साल बाद, बहुत से फिल्मिंग सेशन के बाद, एक फिल्म, ‘काज़ीरंगा’ सामने आई। किसी ने भी ऐसा कुछ पहले नहीं देखा था। बताया जाता है कि डॉ. रोबिन ने खुद इसे शूट किया और इसकी एडिटिंग की।

ड्रेस्डेन के ज़ूओ गार्डन के डायरेक्टर, डॉ. वोफगंग वुलरिच और जूओलॉजिकल सोसाइटी, फ्रैंकफर्ट के एक प्रोफेसर, डॉ. बर्नार्ड ज़ेमिएक ने 1961 में उनसे इस फिल्म को बर्लिन में एक जर्मन टीवी पर ब्रॉडकास्ट करने की अनुमति मांगी। यह काज़ीरंगा का दुनिया से शायद पहला परिचय था।

पहली बार दुनिया के लोग स्क्रीन पर एक सींग वाले राइनो को देख रहे थे और यह उनके लिए किसी अजूबे से कम नहीं था। और फिर विश्व को एक महान वाइल्ड-लाइफ फिल्म-मेकर मिल गया।

यह भी पढ़ें: मदन मोहन मालवीय: वह स्वतंत्रता सेनानी जो अकेले 172 क्रांतिकारियों को बचा लाया था!

उन्होंने कुल 32 डॉक्यूमेंट्री बनायीं, जिनमें काज़ीरंगा, वाइल्ड लाइफ ऑफ़ इंडिया, ड्रैगन्स ऑफ़ कॉमोडो आइलैंड, द अंडरवॉटर वर्ल्ड ऑफ़ शार्क्स, राइनो कैप्चर, अ डे एट ज़ू, वाइट विंग्स इन स्लो मोशन, मॉनसून, द वर्ल्ड ऑफ़ फ्लेमिंगो जैसी डॉक्यूमेंट्रीज़ शामिल हैं!

उन्होंने वाइल्ड-लाइफ को बचाने और सहेजने के लिए खुद को इस तरह से समर्पित कर दिया कि अपने मेडिकल प्रोफेशन को बिल्कुल ही छोड़ दिया। प्रकृति और पर्यावरण के प्रति उनके इसी समर्पण के लिए उन्हें 1971 में ‘पद्म श्री’ से नवाज़ा गया। उन्हें अपनी वाइल्ड-लाइफ फिल्मों के लिए 14 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा गया।

उन्होंने काज़ीरंगा वाइल्ड लाइफ सोसाइटी की शुरुआत भी की- वाइल्ड लाइफ के सेक्टर में यह असम के सबसे पुराने एनजीओ में से एक है और आज भी ऑपरेशनल है।

Dr. Banerjee getting Padamshri in 1971

जंगलों और वहां के प्राणियों के अलावा, डॉ. रोबिन को बच्चों से बहुत मोहब्बत थी। उन्हें बच्चों से बातें करना, उनके साथ वक़्त बिताना बहुत अच्छा लगता था और बच्चों से ही उन्हें उनका नाम मिला- ‘रोबिन अंकल’! उन्होंने गोलाघाट में 9 बीघा ज़मीन बच्चों के स्कूल बनाने के लिए दान में दी और उनके प्रयासों से यहां असम के बच्चों के लिए विवेकानंद स्कूल शुरू हुआ।

उनकी ख्वाहिश थी कि गोलाघाट में उनके घर को बच्चों के लिए एक म्यूजियम में तब्दील किया जाये। पर वह अपनी ज़िन्दगी में ऐसा करने में असफल रहे। साल 2003 में 6 अगस्त को 94 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गयी। उनकी मृत्यु के छह साल बाद, उनके घर को एक म्यूजियम में बदला गया और इसका नाम रखा गया  ‘अंकल रॉबिन्स चिलर्न म्यूजियम’!

उनका घर प्रकृति प्रेमियों के लिए अनमोल खजाना है क्योंकि यहां पर आपको वाइल्ड-लाइफ के बारे में दुर्लभ से दुर्लभ किताबें, जर्नल आदि मिल जाएँगी। इस म्यूजियम में आपको उनकी डॉक्यूमेंट्रीज़ के ऑरिजिनल प्रिंट भी मिल जायेंगे। यहां पर रोबिन द्वारा दुनिया भर से लाये गए बच्चों के खिलौनों का भी एक कलेक्शन है, जिनमें 587 डॉल और 262 अन्य शो-पीस शामिल हैं।

Photo Credits

इसके अलावा, उनके वाइल्ड-लाइफ फोटोग्राफ्स भी यहाँ लगे हुए हैं। यहाँ पर 194 पेंटिंग और 93 आर्टिफेक्टस हैं। इन आर्टिफेक्ट में एक टरकोइज़ का बना हुआ घोड़ा और एक नागा योद्धा की हेड हंटिंग बास्केट बहुत खास हैं!

प्रकृति के लिए उनका सम्मान इस कदर था कि वह कभी किसी तितली को भी नहीं पकड़ते थे और अगर कभी कोई बच्चा पकड़ता तो बड़े प्यार से समझाते कि प्रकृति को दूर से ही निहारना चाहिए। हमें कभी भी अपनी संतुष्टि के लिए पर्यावरण के साथ नहीं खेलना चाहिए।

वह कहते थे, “किसी जानवर को मारने से पहले दो बार सोचें, तितली पकड़ने से पहले दो बार सोचें, पेड़ काटने से पहले दो बार सोचें, क्योंकि यह दुनिया की आखिरी प्रजाति हो सकती है।”

पर आज डॉ. रोबिन की सोच के बिल्कुल विपरीत दिन-प्रतिदिन हम प्रकृति का हनन कर रहे हैं। उसे इस कदर नुकसान पहुंचा रहे हैं कि शायद आने वाली पीढ़ियों के लिए वाइल्ड-लाइफ शायद एक ऐतिहासिक चीज़ बनकर रह जाएगी।

यह भी पढ़ें: देश-विदेश घूमकर किया चंदा इकट्ठा और शुरू कर दी देश की पहली महिला यूनिवर्सिटी!

ऐसे में, डॉ. रोबिन बनर्जी की ज़िन्दगी और उनका प्रकृति प्रेम हम सबके लिए प्रेरणा है। द बेटर इंडिया भारत के इस अनमोल रत्न को सलाम करता है और हमें उम्मीद है कि उनके बारे में पढ़कर लोगों को प्रकृति को सहेजने की प्रेरणा मिलेगी!

संपादन – मानबी कटोच 

Summary: Dr. Robin Banerjee (12 August 1908 – 6 August 2003) was a noted wildlife expert, environmentalist, painter, photographer and documentary filmmaker who lived at Golaghat in the Indian state of Assam.


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

X