Scholarship: IIT, IISc से रिसर्च करने वाले छात्रों के लिए टॉप 4 स्कॉलरशिप

IITs, IISc, IISERS, NITs जैसे संस्थानों से रिसर्च करने की इच्छा रखने वाले छात्र कर सकते हैं इन 4 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन!

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस (IISc) में पढ़ने के लिए एक सेमेस्टर की फीस लगभग एक लाख रुपये तक होती है। हर साल लाखों-हजारों छात्र इन बेहतरीन संस्थानों से पढ़ना चाहते हैं। लेकिन कई बार उन्हें लगने लगता है कि वह इतनी फीस कैसे मैनेज करेंगे। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं उन स्कॉलरशिप (Scholarships for Research Students) के बारे में जिनके लिए ऐसे छात्र अप्लाई कर सकते हैं जो IITs, IISc, IISERS, NITs जैसी संस्थानों में पढ़ना चाहते हैं।

1. Teachers Associateship for Research Excellence (TARE)/टीचर्स एसोसिएटशिप फॉर रिसर्च एक्सीलेंस

यह स्कॉलरशिप ऐसे शिक्षकों के लिए है जो नियमित तौर पर किसी राज्य विश्वविद्यालयों / कॉलेजों और निजी शैक्षणिक संस्थानों में काम करते हैं और साथ में कोई रिसर्च वर्क कर रहे हैं। यह स्कॉलरशिप उन्हें आईआईटी, आईआईएससी, आईआईएसईआर, राष्ट्रीय संस्थानों (एनआईटी, सीएसआईआर, आईसीएआर, आईसीएमआर लैब और अन्य केंद्रीय संस्थानों) और केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे केंद्रीय सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में शोध कार्य करने में मदद करेगी।

योग्यता:

  • उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • विज्ञान में पीएचडी की डिग्री या मेडिसिन में एमएस / एमडी या इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में एमई / एम टेक की डिग्री।
  • उम्मीदवारों के पास राज्य के विश्वविद्यालयों / कॉलेजों और निजी शैक्षणिक संस्थानों में एक नियमित शैक्षणिक / शोध पद भी होना चाहिए।
  • आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कहीं दूसरी जगह से कोई रिसर्च प्रोजेक्ट या फ़ेलोशिप न मिल रही हो।
  • आवेदन जमा करने के समय उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अन्य जानकारी:

  • उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 60,000 रुपये की शोध फैलोशिप मिलेगी।
  • प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का अनुसंधान अनुदान (होस्ट और मुख्य संस्था को 50-50 प्रतिशत) और ओवरहेड्स (एसईआरबी मानदंडों के अनुसार) भी प्रदान किया जाएगा।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Scholarships for Research Students
Rep Image

2. Prime Minister’s Research Fellowship (PMRF)/प्राइम मिनिस्टर्स रिसर्च फ़ेलोशिप

जो संस्थान PMRF दे सकते हैं उनमें IIT, IISERs, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु और कुछ शीर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालय / NIT शामिल हैं जो विज्ञान और / या प्रौद्योगिकी डिग्री देते हैं। उम्मीदवारों का चयन काफी कठिन परीक्षा के माध्यम से होता है और उनके प्रदर्शन की समीक्षा एक राष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम से की जाएगी।

योग्यता:

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार 4 या 5 साल की अंडरग्रैजुएट डिग्री या इंटीग्रेटेड एम. टेक के आखिरी साल में हों या फिर उन्होंने अपनी डिग्री पूरी कर ली हो।
  • उम्मीदवारों का कम से कम 8.0 (10 अंक के पैमाने पर) का सीजीपीए / सीपीआई होना चाहिए और उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग (GATE) में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए योग्य होना चाहिए।

अन्य जानकारी:

  • प्रति वर्ष 80,000 रुपये तक की शोध फेलोशिप प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा, प्रत्येक फेलो प्रति वर्ष दो लाख रुपये (पांच साल के लिए कुल 10 लाख रुपये) के अनुसंधान अनुदान के लिए पात्र होगा।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें!

3. Jawaharlal Nehru Memorial Fund Scholarship/जवाहर लाल नेहरु मेमोरियल फण्ड स्कॉलरशिप

भारत में किसी अच्छे विश्वविद्यालय (IIT, IISc) में पीएचडी कार्यक्रम में पंजीकृत स्नातकोत्तर छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसी एक में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है – भारतीय इतिहास और सभ्यता, समाजशास्त्र, धर्म और संस्कृति में तुलनात्मक अध्ययन, अर्थशास्त्र, भूगोल, दर्शन और पारिस्थितिकी और पर्यावरण।

योग्यता:

  • ज़रूरी है कि छात्रों ने पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिला लिया हुआ है।
  • भारतीय या अन्य एशियाई देशों के नागरिक भी हो सकते हैं।
  • उनके पास स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों में कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अन्य जानकारी:

  • इसमें प्रति माह 18,000 रुपये के शिक्षण शुल्क सहित रखरखाव भत्ता भी दिया जाएगा।
  • भारत के भीतर अध्ययन दौरों के लिए आकस्मिक खर्च, किताबों की खरीद, स्टेशनरी आदि, प्रति वर्ष 15,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें!

4. Institute Postdoctoral Fellowship IIT Ropar/ इंस्टिट्यूट पोस्टडोक्टोरल फ़ेलोशिप IIT रोपड़

Scholarships for Research Students
IIT Ropar

यह छात्रवृत्ति विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो आईआईटी रोपड़ में अनुसंधान परियोजनाएं करना चाहते हैं। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए यह अनिवार्य है कि छात्र अपनी पीएचडी पूरी करने के पाँच साल के भीतर इसके लिए आवेदन करें। यह छात्रवृत्ति उन उम्मीदवारों के लिए भी है, जिन्होंने आईआईटी रोपड़ के फैकल्टी मेम्बर के मार्गदर्शन में अपनी पीएचडी पूरी की है।

योग्यता:

  • उम्मीदवारों ने अपनी पीएचडी पूरी कर ली हो और अपनी थीसिस जमा कर चुके हों। उम्मीदवारों का आईआईटी रोपड़ फैकल्टी मेम्बर के मार्गदर्शन में अपनी पीएचडी पूरी करना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए।

अन्य जानकारी:

  • 55,000 रुपये तक की फ़ेलोशिप राशि प्रदान की जाएगी।
  • अनुरोध करने पर उपयुक्त छात्रावास आवास प्रदान किया जाएगा।

अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें!

यह भी पढ़ें: AAI Recruitment 2020-21: एयरपोर्ट पर निकले मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव के 368 पद

संपादन: जी. एन. झा

मूल स्त्रोत: विद्या राजा


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Scholarships for Research Students, Scholarships for Research Students, Scholarships for Research Students

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X