अकेले रह रहे हैं बुजुर्ग? इन हेल्पलाइन नंबरों पर फ़ोन करके मंगवा सकते हैं ज़रूरी चीजें!

Coronavirus Lockdown

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को है। ऐसे में, ये युवा वॉलंटियर्स सुनिश्चित कर रहे हैं कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की तकलीफ न हो!

पूरी दुनिया में, कोरोना वायरस (Coronavirus India) का सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को हैं। इस महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन किया है और ऐसे में, युवाओं से ज्यादा परेशानी उन बुजुर्गों को हो रही है, जो अकेले रहते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए अलग-अलग शहरों में फ्री-हेल्पलाइन सेवाएं शुरू की गई हैं। उनके एक कॉल करने पर उन्हें तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी।

यहाँ पर आप इनके बारे में पढ़ सकते हैं:

1. पूरे भारत के लिए COVID-19 हेल्पलाइन:

Coronavirus Lockdown

बंगलुरु की एक महिला ने बुजुर्गों की मदद के लिए ‘Caremongers India‘ नामक पहल की है। उनका हेल्पलाइन नंबर 9591168886 है। अगर किसी बुजुर्ग को खाने-पीने के सामान, दवाइयों, ग्रॉसरी और दूसरी ज़रूरी चीजों की होम-डिलीवरी करवानी है तो वे इस नंबर पर फ़ोन कर सकते हैं।

अगर किसी की तबियत खराब है और उन्हें कोई चिकित्सा संबंधी मदद चाहिए तो वे DocsApp के नंबर 080 4719 3443 पर कॉल कर सकते हैं!

2. अहमदाबाद- आप एनजीओ वॉलंटियर्स को फ़ोन कर सकते हैं:

स्वरा स्माइल फाउंडेशन के साथ काम करने वाले अंकित मल्होत्रा आपको घर पर खाना पहुंचा सकते हैं। उनसे संपर्क करने के लिए 9265255908 या 8306596333 पर कॉल करें।

3. चेन्नई: इलाके के अनुसार अलग-अलग COVID-19 हेल्पलाइन नंबर:

भूमिका ट्रस्ट: पूरे चेन्नई के लिए COVID-19 हेल्पलाइन नंबर है- 044-46314726

इसके अलावा, कुछ वॉलंटियर्स अलग-अलग इलाकों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोई भी बुजुर्ग इन्हें ग्रॉसरी और अन्य ज़रूरी सामान के लिए फ़ोन कर सकता है।

अद्वैत शिवराम, वालासरावाक्कम- 7358516184
जे. एस. सेकर, सलिग्रामम/अशोकनगर – 98400 47101
वीरमानी राजू, वालासरावाक्कम – 9841068548
श्रीराम, कोडंबक्कम – 9840079929
नैंसी, कोलाथुर – 89254 04028
विनोथ, क्रोमपेट – 9551305656
थॉमस, तिरुवानमियूर – 9884555533
मोसिस रोबिनसन, पल्लावरम – 9600143138

4. हैदराबाद: ग्रॉसरी के लिए करें फ़ोन

डिलीवरी एप्लीकेशन, ‘वन बिग फैमिली’ ने वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त डिलीवरी सेवाएं प्रदान करने के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की है। अपनी सभी ग्रॉसरी, दवा और सब्जी की ज़रूरतों के लिए 18005725200 पर कॉल करें। या आप उनके ऐप को अपने एंड्राइड या एप्पल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं!

एक नेकदिल इंसान, वेंकट मुरली भी ज़रूरतमंद और बुजुर्गों के लिए फ़ूड पैकेज बाँट रहे हैं। इस पैकेज में, दाल, सब्ज़ी, चावल, सांभर, चटनी, और दही है। मुरली यह खाना मुफ्त में देते हैं और कोई भी उन्हें 98660 06269 पर कॉल कर सकता है।

5. कोलकाता: पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Coronavirus update
Image Source: CP Kolkata Anuj/ Twitter

कोलकाता पुलिस के कमिश्नर अनुज शर्मा ने ट्वीट किया कि कोलकाता के बहुत से लोग विदेशों में रहते हैं और उनके बुजुर्ग रिश्तेदार यहाँ पर अकेले रह रहे हैं। अगर उन्हें किसी भी चीज़ की ज़रूरत हो तो हमें संपर्क करें और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपका परिवार स्वस्थ और सुरक्षित रहे। हम इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे। सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नंबर- 9830088884!

6. मुंबई: ज़रूरी सामान की फ्री डिलीवरी

ज़रूरी सामान की फ्री-डिलीवरी के लिए आप इन नंबरों पर कॉल या फिर व्हाट्सअप मैसेज कर सकते हैं। आप अपना नाम, पता और आपको क्या सामान चाहिए- यह मैसेज करें ताकि वॉलंटियर्स को आसानी हो।

अँधेरी ईस्ट: अमित धनराज बरडिया: 9320089690
अँधेरी वेस्ट: राजेश जैन: 9820236181
बांद्रा (वेस्ट): विशाल मीरपुरी: 98213 21622
दादर/माहिम: अंकित पारेख: 9820050288
खार वेस्ट- विकास अगरवाल: 9980730991
परेल: मनन सोनी: 9594088610
सैंटा क्रूज़/विले पार्ले: कुमार: 9820133503
सायन/वडाला/भक्ति पार्क: अजय किंगेर: 8652710275
ठाणे: प्रियांक अगरवाल: 9321324242
वाशी: वैभव सचदेव: 9933676707 | कमलेश जैन: 9820101606
वोर्ली: पियूष खेमका: 8454067700 | सुनीत अग्रवाल: 9322277552

7. पुणे: ज़रूरी सामान या फिर फ़ूड सर्विस के लिए कॉल करें

फ्रेंड्स@सीनियर सिटीजन, पुणे और PCMC इलाकों में काम कर रहे हैं। फ़िलहाल, उनके पास 300 वॉलंटियर्स हैं, जिनमें से 75 किसी भी वक़्त मदद के लिए तैयार रहते हैं। वे किराने का सामान, दवाइयां और टिफिन सेवाएं पहुंचाने के साथ-साथ बुजुर्गों को चेक-अप के लिए अस्पताल भी लेकर जा रहे हैं। आप 9422517939 (सोनाली रसाल) या 9822981267 (गौरी फाल्के) पर संपर्क कर सकते हैं!

आप एक्शन फॉर पुणे डेवलपमेंट को 9657610008 पर या फिर द नाइनबी फाउंडेशन को 8007776088 पर ज़रूरी सामान के लिए कॉल कर सकते हैं।

8. दिल्ली: बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए एमोहा एल्डर केयर:

बुजुर्गों को सुरक्षित रखने के लिए एमोहा एल्डर केयर ने 24*7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आप उन्हें 1800-123-44-5555 पर फ़ोन कर सकते हैं।

9. बंगलुरु: अलग-अलग इलाकों के लिए हेल्पलाइन

बुजुर्ग मदद के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं:

श्रीकांत, जयनगर: 99801 35767
गिरीश, हनुमंतनगर: 9448130204
रहमान, आरटी नगर: 9916596777
देव, वाइटफील्ड: 9739021340
फनिकर, संजयनगर: 9916731397

यह भी पढ़ें: कोरोना हीरोज़: घर में बंद पड़े लोगों को राशन व दवा पहुंचाता है शिशिर जोशी का ‘प्रोजेक्ट मुंबई’

मूल लेख: तन्वी पटेल

संपादन – अर्चना गुप्ता


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X