
कभी बाल मजदूरी करने वाला यह युवक, आज भर रहा है 2 हज़ार गरीबों का पेट!
हैदराबाद में रहने वाले 26 वर्षीय मल्लेश्वर राव ने बचपन में कई साल तक बाल-मजदूरी की। क्योंकि उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब थी और उन्हें अपने परिवार के लिए काम करना था। लेकिन कभी बाल मजदूरी करने वाले मल्लेश्वर राव ने न सिर्फ अपनी ज़िंदगी बदली है, लेकिन अपने आस-पास के लोगों के जीवन में बदलाव कर रहे हैं। More