
गोवा के बीच रिसोर्ट तो बहुत देखे होंगे, इस बार देखिये मसाला बागान के फार्म स्टे!
अनुभव…. मने एक्सपीरियंस, जो हमारी जनरेशन का तकिया कलाम है। कॉलेज के पहले साल से तलब हो जाती है कि यार एक बार कुछ करे न करे पर गोवा एक्सपीरियंस करना है। सारे दोस्त जाएंगे, बीच पर पूरा दिन रहेंगे और वहां की नाईट लाइफ एन्जॉय करनी है। हाल में तो ये प्लान बहुत कम कामयाब होता है और अगर हो भी जाये तो बस इतना ही, इसके बाद क्या? वही रूटीन लाइफ? More