पीयूष रंजन परमार ने भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता की पढाई की है। वर्त्तमान में वे सोनी पिक्चर्स नेटवर्क में कार्यरत है तथा बनारस की साहित्यिक संस्था ‘मधुबन गोष्ठी’ के संस्थापक सदस्य है। पियूष, ‘विहंग दृष्टि’ (vihangdrishti.blogspot.com) और ‘जिंदगी@75’ (zindagi75.blogspot.com) पर ब्लॉग भी लिखते है।