Placeholder canvas

प्रकृति से जुड़कर वेलेंटाइन्स डे को बनाएं थोड़ा और खास, चुनें ईको फ्रेंडली तोहफे 

 Valentine's Day Gift

वेलेंटाइन्स डे के तोहफे की तलाश है? तो ये लीजिए आपके लिए 10 बेहतरीन ईको-फ्रेंडली तोहफों की लिस्ट, आप अमेज़न इंडिया से इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

कोई भी तोहफा तब खास होता है, जब उसे देने के पीछे की सोच बढ़िया हो और बात जब वेलेंटाइन्स डे जैसे स्पेशल दिन की हो, तो इसे एक खास तोहफे से और यादगार  बनाना जरूरी हो जाता है। अगर आप एक प्रकृति प्रेमी हैं या आपके पार्टनर को सस्टेनेबल लाइफस्टाइल जीना पसंद है, तो आप उसे बढ़िया ईको-फ्रेंडली गिफ्ट  (Valentine’s Day Gift On Amazon) दे सकते हैं। 

वैसे तो अमेज़न इंडिया पर आपको कई विकल्प भी मिल जाएंगे, लेकिन 10 ईको-फ्रेंडली तोहफों की लिस्ट बनाकर हमने आपका काम थोड़ा आसान बनाने की कोशिश की है। 

1. जीरो वेस्ट गिफ्ट सेट (Valentine’s Day Gift On Amazon)

सस्टेनेबल लाइफस्टाइल की शुरुआत करने की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है। अगर आप या आपके पार्टनर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ईको-फ्रेंडली चीजें इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह किट आपके काम आ सकती है। इस गिफ्ट  सेट में ऑर्गेनिक तरीके से बनी एक कंघी, टूथब्रश, टंग क्लीनर, ईयरबड और तौलिया शामिल हैं। साथ में, आपको एक कॉटन कॉइन टिश्यू, कॉटन कैरी बैग, एक नेचुरल लूफा स्पंज और नेचुरल टूथ पाउडर मिलेगा।  ये सारे प्रोडक्ट्स वीगन हैं, जो आपको और आपके पार्टनर को जीरो वेस्ट लाइफ स्टाइल  जीने में मदद करेंगे। 

इस किट को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।  

Valentine's Day Gift On Amazon Zero Waste  set

2. खुशबूदार मोमबत्ती (Valentine’s Day Gift On Amazon)

प्राकृतिक मोम और खुशबू से बनी मोमबत्ती भी इस अवसर के लिए एक बढ़िया तोहफा बन सकती है। ये दिखने में फैंसी तो होती ही हैं, साथ ही कमरे के अंदर का वायु प्रदूषण कम करने में मदद भी करती हैं। ये हैंडमेड कैंडल्स तक़रीबन 40 घंटे तक चलती हैं। ये कांच के छोटे-छोटे जार में आती हैं, जिसे आप बाद में सकुलेंट पौधे लगाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी हिमालयन मिस्ट वाली खुशबु से आप अपने वेलेंटाइन्स डे की डेट नाईट को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।  

इसे ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। 

Valentine's Day Gift On Amazon eco-friendly candle

3. वाइन ग्लास  (Valentine’s Day Gift On Amazon)

क्या आपकी भी डेट नाईट वाइन की एक सिप के बिना पूरी नहीं होती? तो इस बार, आप एक इको-फ्रेंडली ग्लास के साथ होममेड ऑर्गेनिक वाइन को पेयर कर सकते हैं। शीशम की लकड़ी पर पानी की पॉलिश के साथ यह ग्लास दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है। हालांकि इनकी कीमत सामान्य वाइन ग्लास की तुलना में थोड़ी अधिक है, लेकिन यह पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल है। ऑनलाइन यह आपको कई रंगों और आकारों में मिल जाएंगे। 

इसे ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। 

wine glass Valentine's Day Gift On Amazon

4. चॉकलेट  (Valentine’s Day Gift On Amazon)

वेलेंटाइन्स डे हो और चॉकलेट न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। लेकिन सामान्य चॉकलेट की जगह इसका एक  हेल्दी विकल्प चुना जाए तो? आप तोहफे के तौर पर डार्क चॉकलेट खरीद सकते हैं। यह एंटीऑक्सिडेंट के साथ ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करती है। खासकर के  चॉकलेट के साथ हेज़लनट्स के कई स्वास्थ लाभ हैं। इस तरह चॉकलेट की मिठास के साथ,  आप इस दिन को हेल्दी भी बना सकते हैं।  

इसे ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। 

 chocolate

5. कॉफी  (Valentine’s Day Gift On Amazon)

 अगर वेलेंटाइन्स डे की सुबह अच्छी रोस्टेड अरेबिका ऑर्गेनिक कॉफ़ी से शुरू हो, तो पूरा दिन अच्छा रहता है। यह ऑर्गेनिक कॉफी आंवला, क्रैनबेरी, कोको, डार्क चॉकलेट, कैमल और अखरोट जैसे कई फ्लेवर्स के साथ मिलती है। ये कॉफी पाउडर्स ज्यादा स्ट्रांग और कम स्ट्रांग फ्लेवर्स में भी मिलते हैं।  

इसे ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

eco-friendly gift for valentines day coffee

6.ऑर्गेनिक खड़े मसालों का गिफ्ट पैक  (Valentine’s Day Gift On Amazon)

अगर आप या आपके पार्टनर  खाना पकाने के शौक़ीन हैं, तो यह एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है। इस ऑर्गेनिक मसाला सेट में मौजूद सारे मसालों को केरल के किसानों ने उगाया है। जिसमें काली मिर्च, इलाइची, लौंग, दालचीनी शामिल हैं। आप इसे 60 ग्राम और 120 ग्राम के पैक में खरीद सकते हैं। यह सेट सुन्दर लकड़ी के डिब्बे में पैक होकर आते हैं, जिसे आप बाद में किचन में इस्तेमाल कर सकते हैं।   

इसे ऑनलाइन अमेज़न से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

organic spices set, Valentine's Day Gift On Amazon

7. पर्सनल केयर गिफ्ट बॉक्स  (Valentine’s Day Gift On Amazon)

वेलेंनटाइन्स डे के दिन खुद से प्यार जताने में क्या बुराई है? किसी भी मौके को खास बनाने के लिए सेल्फ केयर हमेशा एक अच्छा आईडिया होता है। आप खुद को भी यह सेल्फ केयर गिफ्ट पैक दे सकते हैं। इस गिफ्ट पैक में एसेंशियल ऑयल, रोस्टेड और फ्लेवर वाले काजू, दालचीनी कोटेड बादाम, सुगंधित फूलों से बनी ग्रीन टी, हैंडमेड अगरबत्ती और एक फोटो फ्रेम  होता है। अकेले या अपने साथी के साथ आप इसका आराम से आनंद ले सकते हैं। 

इसे सेल्फ केयर किट को अमेज़न से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

personal care set as Valentine's Day Gift On Amazon

8. गार्डनिंग सेट  (Valentine’s Day Gift On Amazon)

 गार्डनिंग और पेड़-पौधों का शौक रखने वाले किसी भी इंसान के लिए गार्डेनिंग किट सबसे बढ़िया तोहफा बन सकती है। इस किट में पॉट और सीड के साथ गार्डनिंग से जुडी  छोटी-छोटी चीजेे शामिल हैं। इस किट की मदद से आप मिनटों में ही पौधा उगा सकते हैं। यह पौधा लम्बे समय तक आपको और आपके पार्टनर को एक-दूसरे की याद भी दिलाएगा।  

इस किट को ऑनलाइन अमेज़न से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

gardening set Valentine's Day Gift On Amazon

9.प्लांटेबल स्टेशनरी गिफ्ट बॉक्स (Valentine’s Day Gift On Amazon)

अगर आपके पार्टनर कोई आर्टिस्ट या राइटर हैं, तो यह ईको-फ्रेंडली स्टेशनरी बॉक्स उन्हें जरूर पसंद आएगा। इसमें 10 रंगीन पेंसिल, सात रंगीन पेन, सीड पेपर कवर के साथ दो नोटपैड, 12 अलग-अलग सीड पेंसिल और पांच प्लांटेबल पेपर पेन शामिल हैं। इनके अंदर सब्जियों, जड़ी-बूटियों और फूलों के बीज की कई किस्में हैं। साथ ही  किट में इसे उगाने के तरीके भी दिए हुए हैं। 

 इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।  

eco-friendly stationary set, Valentine's Day Gift On Amazon

10. फ्लास्क/बोतल छननी के साथ (Valentine’s Day Gift On Amazon)

 अपने आपको हाइड्रेटेड रखने के लिए हम सभी पानी के साथ अलग-अलग हेल्थ ड्रिंक का सेवन भी करते हैं। ऐसे में फ्लास्क बोतल बड़े काम की चीज बन सकती है। बांस और स्टेनलेस स्टील, वैक्यूम और इंसुलेटेड फ्लास्क बोतल एक छलनी के साथ आती हैं। जो चाय/कॉफी को स्टोर करने का काम करती हैं।  अगर आपका पार्टनर कॉफी या ग्रीन टी का शौक़ीन है, तो उन्हें यह यक़ीनन पसंद आएगा। ये प्लास्टिक फ्री बोतल, दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं और एक बढ़िया हैंडल के साथ आते हैं,  जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान  हो जाता है। 

इस  प्रोडक्ट को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।  

Valentine's Day Gift On Amazon

तो आप अपने पार्टनर की पसंद का ध्यान रखते हुए इनमें से कोई अच्छा ईको फ्रेंडली तोहफा चुनकर, इस खास दिन को पर्यावरण के अनुकूल भी बना सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः मनाएं देसी दिवाली, दोस्तों को प्लास्टिक में नहीं, केले के पत्तों में दें तोहफ़े

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X