Placeholder canvas

ये 5 स्कॉलरशिप 8वीं से लेकर टेक्निकल डिग्री-डिप्लोमा तक की पढ़ाई में करेंगे मदद

Government Scholarship For Girls & Specially Abled Will Help In Studies

इन 5 सरकारी स्कॉलरशिप प्रोग्राम से मिलेगी आगे की पढ़ाई में मदद, पढ़ें कैसे ले सकते हैं लाभ।

आर्थिक तौर पर कमजोर या दिव्यांग छात्र, अपनी पढ़ाई बिना किसी परेशानी के पूरी कर सकें, इसलिए भारत सरकार कई तरह की स्कॉलरशिप देती है। आज हम आपको ऐसी ही 5 छात्रवृत्तियों के बारे में बता रहे हैं।

1. नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (National Means cum Merit Scholarship)

  • आर्थिक तौर पर कमजोर स्टूडेंट्स 8वीं कक्षा के बाद इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस स्कॉलरशिप के तहत एक लाख छात्रों को 12 हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं।
  • इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए अगस्त से अक्टूबर महीने के बीच आवदेन लिए जाते हैं।
  • छात्र, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) (https://scholarships.gov.in/) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता

  • इस स्कॉलरशिप के लिए आठवीं कक्षा में 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
  • परिवार की आय सालाना 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को एक टेस्ट देना होता है।

2. AICTE सक्षम स्कॉलरशिप (AICTE Saksham Scholarship)

  • तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस स्कॉलरशिप की शुरुआत की है।
  • इसके तहत टेक्निकल डिग्री या डिप्लोमा करने वाले दिव्यांग छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है।
  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) (https://scholarships.gov.in/) पर सितंबर-अक्टूबर के बीच आवदेन कर सकते हैं।
  • इसके तहत छात्रों को सालाना 50 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है।

पात्रता

  • इस स्कॉलरशिप के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो 40 फीसदी तक दिव्यांग हों और AICTE से संबंधित संस्थान में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर रहे हों।
  • इस स्कॉलरशिप के लिए सालाना पारिवारिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।

3. सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप (CSSS)

  • CSSS स्कॉलरशिप, कॉलेज या यूनिवर्सिटी जाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों के लिए है।
  • इसके लिए 12वीं कक्षा पास कर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके तहत हर छात्र को सालाना 10 से 20 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) (https://scholarships.gov.in/) पर अगस्त से अक्टूबर के बीच इसके लिए आवदेन आमंत्रित किए जाते हैं।

पात्रता

  • 12वीं कक्षा में 80 फीसदी या इससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है।
  • इसके लिए छात्र का फुल टाइम कोर्स में एडमिशन लेना अनिवार्य है।
  • सालाना परिवारिक आय आठ लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

4. एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप (AICTE Pragati Scholarship)

  • यह सरकारी स्कॉलरशिप सिर्फ छात्राओं के लिए है।
  • एक परिवार की अधिकतम दो लड़कियां ही इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • इस स्कॉलरशिप के जरिए छात्राओं को 50 हजार रुपये और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं।
  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर सिंतबर से अक्टूबर के बीच इसके लिए आवेदन शुरू होते हैं।

पात्रता

  • यह स्कॉलरशिप, टेक्निकल डिग्री और डिप्लोमा कोर्स की प्रथम या द्वितीय वर्ष में पढ़ रही छात्राओं के लिए है।
  • इसके लिए छात्रा का संबंधित कोर्स में एडमिशन 12वीं के अंकों के आधार पर लैटरल एंट्री के जरिए होना अनिवार्य है।
  • साथ ही छात्रा के वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

5. प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF)

  • इस स्कॉलरशिप की शुरुआत भारत सरकार ने छात्रों के बीच शोध को बढ़ावा देने के लिए की है।
  • यह स्कॉलरशिप पीएचडी कर रहे छात्रों के लिए है।
  • PMRF की अन्य सभी शर्तों का पालन करने वाले छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है।
  • इसके तहत हर महीने छात्र को 80 हजार रुपये प्रति माह दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः कचरे से बनाया काला सोना, गाँव की सभी महिलाओं को किया आत्मनिर्भर

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X