Placeholder canvas

भारत की एकमात्र युनिवर्सिटी जहां मिलती है स्कॉलरशिप के साथ, स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग

A University Where Scholarship & Skill Development Courses Are Available

SVSU के सभी कोर्स इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर चलाए जाते हैं, जहां विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ कंपनियों में कई तरह के हुनर भी सीखते हैं।

श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी (SVSU), भारत का पहला सरकारी विश्वविद्यालय है, जो स्किल डेवलपमेंट पर काम करता है। इसका नाम पहले हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी (HVSU) था।

इस यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 2016 में, हरियाणा सरकार द्वारा दूधोला गांव, पलवल में की गई थी। इसके सभी कोर्स ‘सीखो और कमाओ’ की पद्धति पर आधारित हैं। यहां विद्यार्थी, पढ़ाई के साथ-साथ, स्कॉलरशिप भी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके सभी कोर्स इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर चलाए जाते हैं, जहां विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ, कंपनियों में कई तरह के हुनर भी सीखते हैं। एसवीएसयू का एक कैंपस गुरूग्राम (हरियाणा) में भी स्थित है।

उद्देश्य व फैकल्टी?

  • स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग शुरू करने का उद्देश्य, विशिष्ट पाठ्यक्रम के उभरते और पारंपरिक कौशल में आजीवका बनाने के लिए युवाओं को तैयार करना है।
  • युनिवर्सिटी में 4 स्किल फैकल्टीज़ हैं। 1. स्किल फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी, 2. स्किल फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ एंड रिसर्च, 3. स्किल फैकल्टी ऑफ अप्लाईड साइंस एंड ह्युमेनीटीज़, 4. स्किल फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर।
  • इन कोर्सेज़ में 10वीं पास करने के बाद से आप एडमिशन ले सकते हैं।

कोर्सेज़

यह युनिवर्सिटी कई क्षेत्रों में पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स करवाती है, जैसेः

  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • ऑटोमेशन
  • साइबर सिक्योरिटी प्रोग्राम
  • पब्लिक हेल्थ
  • मेनुफैक्चरिंग
  • जर्मन भाषा, आदि।

स्किल फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कोर्सेज़

SVSU से आप कई तरह की स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग भी कर सकते हैं, जैसेः

  • बीवॉक मैकेट्रोनिक्स
  • बीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग
  • बीवॉक प्रोडक्शन टूल एंड डाई मैन्युफैक्चरिंग
  • बीवॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन
  • बीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग
  • डीवॉक इंडस्ट्रीयल इलेक्ट्रॉनिक्स
  • डीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, आदि।

स्किल फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ एंड रिसर्च के कोर्सेज़

  • बीवॉक मैनेजमेंट-बीपीएम एंड एनालिटिक्स
  • डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी-एथनिक फूड एंड स्वीट प्रॉसेसिंग
  • बीवॉक मैनेजमेंट-फाइनेंशियल सर्विसेज़
  • बीबीए रीटेल मैनेजमेंट
  • एमवॉक आंत्रप्रेन्योरशिप
  • एमवॉक मैनेजमेंट एचआरएम, आदि।

स्किल फैकल्टी ऑफ अप्लाईड साइंस एंड ह्युमेनीटीज़ के कोर्सेज़

  • डिप्लोमा इन जर्मन लैंग्वेज
  • डिप्लोमा इन म्यूज़िक (फोल्क आर्ट)
  • डिप्लोमा इन शारदा स्क्रिप्ट एंड मनुस्क्रिप्टोलॉजी
  • बीवॉक इन मेडिकल लैब टेक्नॉलजी
  • बीवॉक पब्लिक सर्विसेज़
  • एमवॉक जीयो-इंफॉर्मेटिक्स
  • एमवॉक पब्लिक हेल्थ

स्किल फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर के कोर्सेज़

  • बीवॉक एग्रीकल्चर
  • एमवॉक एग्रीकल्चर

अधिक जानकारी के लिए आप समय-समय पर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। क्योंकि हर तरह की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 18001800147 पर कॉल करके भी कोर्सेज और दाखिले से सम्बन्धित जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः गांव से जेब में 35 रुपए लेकर आये थे मुंबई, आज 25 करोड़ का है कारोबार

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X