Placeholder canvas

12वीं के बाद ये पांच स्कॉलरशिप दिला सकते हैं मनपसंद कोर्स और अच्छे कॉलेज में दाखिला

Scholarship After 12th Class

कॉलेज में एडमिशन और मनपसंद कोर्स करना हैं, तो 12वीं के बाद करें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन।

12वीं के बाद छात्रों के पास अपने पसंद के मुताबिक कोर्स करने का मौका होता है। इस दौरान, अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए हर
कोई प्रयास करता है। कई कॉलेजों की फीस तो इतनी अधिक होती है कि कुछ प्रतिभाशाली छात्र चाहकर भी दाखिला नहीं ले पाते।

लेकिन अब फीस की टेंशन से बचने के लिए छात्रों के पास एक बेहतर ऑप्शन है। वे स्कॉलरशिप की तैयारी कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही पांच स्कॉलरशिप (Scholarship After 12th) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए छात्र 12वीं के बाद आवेदन कर सकते हैं।

1. कॉलेज एडमिशन स्कॉलरशिप एडमिशन

‘कॉलेज एडमिशन स्कॉलरशिप एडमिशन’ (CASA), 12वीं के बाद एक प्रसिद्ध छात्रवृत्ति परीक्षा है। इस परीक्षा के तहत छात्रों को
100% तक ट्यूशन फीस में मिल सकती है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जून महीने से शुरू होता है और इसके लिए कोई
फीस नहीं देनी पड़ती।

आवेदन करने के लिए योग्यता

  • सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • वहीं, ग्रेजुएट छात्र भी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

  • CASA के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • वेबसाइट पर दिए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन हो जाने के बाद, आपको स्कॉलरशिप के संबंध में मैसेज और ईमेल अलर्ट प्राप्त होगा।

2. शिंडलर इग्निटिंग माइंड्स स्कॉलरशिप

इस स्कॉलरशिप का फायदा सीधे तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों और पिछड़े वर्गों के छात्रों को होता है। यह स्कॉलरशिप 12वीं कक्षा पास छात्रों के लिए है जो सिविल, इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेने की सोच रहे हैं।

शिंडलर स्कॉलरशिप का मकसद योग्य छात्रों को आर्थिक मदद प्रदान करना है। हर साल लगभग 70 से 75 छात्रों को यह स्कॉलरशिप मिलती है, जिसमें 20 हजार रुपए की रकम होती है।

आवेदन करने के लिए योग्यता

  • वे छात्र जिन्होंने विज्ञान संकाय से कक्षा 12वीं में कम से कम 65% अंक हासिल किए हों, आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले छात्र की पारिवारिक आय 2 लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स आदि इंजीनियरिंग स्ट्रीम में डिप्लोमा करने वाले इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  • डिप्लोमा कर रहे छात्र भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करते समय छात्र की आयु 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के लिए क्लिक करें।
  • फेसबुक, गूगल प्लस या ईमेल अकाउंट का उपयोग करके लॉगिन/रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • लॉगिन के बाद ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
  • डिप्लोमा कर रहे छात्र भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सभी विवरण भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद, फॉर्म सबमिट करें।

3. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवॉर्ड्स

नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवॉर्ड्स का आयोजन करता है। यह स्कॉलरशिप युवा छात्रों को उनके इनोवेशन और सोच को प्रदर्शित करने के लिए एक अवसर प्रदान करती है। इसके लिए एक स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन होता है। इसमें 12वीं तक और 12वीं के बाद के छात्र भाग ले सकते हैं।

इसके लिए छात्रों को अपनी सोच, अपने विचार को लिखकर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ईमेल करना होता है। इस स्कॉलरशिप के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख़ हर साल अगस्त के अंतिम सप्ताह में होती है। इग्नाइट अवॉर्ड्स एक वार्षिक राष्ट्रीय प्रतियोगिता (annual national competition) है, जिसका उद्देश्य बच्चों की क्रिएटिविटी और इनोवेशन को बढ़ावा देना है।

योग्यता

  • इग्नाइट अवॉर्ड्स के लिए कक्षा 12वीं तक के छात्र अपने थॉट्स भेज सकते हैं।
  • आवेदन के समय उम्मीदवार की अधिकतम आयु 17-18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • जिन छात्रों ने हाल ही में स्कूल से पास आउट किया है, वे भी आवेदन करने के योग्य हैं।

कैसे करें आवेदन?

  • इच्छुक छात्र आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

4. पीएम नरेंद्र मोदी स्कॉलरशिप

पीएम नरेंद्र मोदी ने विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 12वीं पास छात्रों के लिए स्कॉलरशिप शुरू की है। यह योजना एक्स आर्मीमैन के बच्चों को फाइनांशियल सपोर्ट भी प्रदान करती है। यह B.Tech/B.E., B.A, BBA, BCA, M.A, M.Com, M.Sc, PhD, फार्मेसी और मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए कुल 5,500 की स्कॉलरशिप प्रदान करता है।

योग्यता

  • वे छात्र जिन्होंने साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12वीं में कम से कम 65% अंक हासिल किए हों, आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले छात्र की पारिवारिक आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन जैसे इंजीनियरिंग स्ट्रीम में डिप्लोमा करने वाले इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  • डिप्लोमा कर रहे छात्र भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करते समय छात्र की आयु 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

  • इच्छुक छात्र केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

5. लड़कियों के लिए एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप

देश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, एआईसीटीई उन बालिकाओं को स्कॉलरशिप प्रदान करता है, जो टेक्नोलॉजी में हायर एजुकेशन प्राप्त करना चाहती हैं। एआईसीटीई स्कॉलरशिप के तहत कुल 4000 लड़कियों को 30,000 रुपए प्रति वर्ष दिए जाते हैं।

आवेदन करने के लिए योग्यता

  • एआईसीटीई अप्रूव किसी भी कॉलेज से डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने वाली प्रथम वर्ष की सभी छात्राएं स्कॉलरशिप के लिए योग्य हैं।
  • AICTE के स्कॉलरशिप में चयनित हुए छात्राओं को किताब, वाहन, डेस्कटॉप और लैपटॉप खरीदने के लिए प्रति वर्ष 30 हजार रुपये दिए जाते हैं।

कैसे करें आवेदन?

  • AICTE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्राएं स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हर साल आमतौर पर अगस्त-सितंबर में शुरू होता है।
  • AICTE के स्कॉलरशिप के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता है।

संपादन- जी एन झा

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X