Placeholder canvas

हरियाणा: Oxygen Cylinder के लिए इन नंबरों पर कॉल करें

अगर आप, हरियाणा में कोरोना से संक्रमित मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर ढूंढ रहे हैं तो इस लेख में दिए कुछ संपर्क आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भारत बहुत ज्यादा प्रभावित है। कई शहरों में लॉकडाउन और कर्फ्यू भी जारी किया गया है। हरियाणा में अभी पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं लगाया गया है लेकिन राज्य में लॉकडाउन जैसे दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, पंचकूला, और सोनीपत जैसे शहरों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सख्ती बढ़ाई गयी है। 

फिलहाल, सबसे जरुरी यही है कि जितना हो सके हम सब अपने घरों के अंदर रहें। अगर घर से बाहर जाना भी पड़े तो हमेशा मास्क लगाएं और एक-दूसरे से उचित दूरी बनाये रखें। साथ ही, कोविड-19 से जूझ रहे मरीजों की मदद करने की कोशिश करें। हरियाणा में अगर आपके आसपास कोई कोविड-19 संक्रमित मरीज है और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है तो आप इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 

ऑक्सीजन के लिए संपर्क करें: 

1. हेमकुंट फाउंडेशन, गुरुग्राम: 087000 13641

गुरुग्राम स्थित इस गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) को 2010 में लॉन्च किया गया था। महामारी के दौरान भी इनके समाज कल्याण के कार्य जारी हैं। इस संस्था के कम्युनिटी डेवलपमेंट डायरेक्टर, हरतीरथ सिंह के इस संगठन का काम, देर रात तीन-चार बजे तक भी चलता रहता है।

यह संगठन अपने गुरुग्राम कार्यालय से, कोरोना मरीजों के लिए मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर डिलीवर करता है। इनके द्वारा ऐसे मरीजों को प्राथमिकता दी जाती है, जिनका ऑक्सीजन लेवल 80 प्रतिशत से नीचे होता है। कुछ जरूरी दस्तावेजों या फॉर्म्स को जमा करने के बाद, ये लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करते हैं।

10:26pm: We are still distributing truck loads of Oxygen Cylinders in Gurgaon and will continue to do so throughout the night to critical #covid_19 patients

Your small donation can help us reach out to more peoplehttps://t.co/cj1axUN1xh#COVID19India #CovidIndiaInfo pic.twitter.com/94Laui7xbn— Hemkunt Foundation (@Hemkunt_Fdn) April 20, 2021

2. जय ऑक्सीजन, चंडीगढ़: 964 69 42196- यहाँ पर आप ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए संपर्क कर सकते हैं। 

3. रमेश अग्रवाल, (पंचकूला, चंडीगढ़): 9814004699- इनसे आप ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए संपर्क कर सकते हैं।

4. आस्था (फरीदाबाद): 8810311034- आस्था को आप ऑक्सीजन कैन के लिए संपर्क कर सकते हैं। 

5. जय एम्म गैसेस प्राइवेट लिमिटेड, फरीदाबाद: 9310031095- इनसे आप ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। 

6. ऑक्सीजन प्रोवाइडर, फरीदाबाद: 8287777534- आप इन्हें ऑक्सीजन कैन के लिए व्हाट्सऐप पर संपर्क कर सकते हैं। 

7. स्टे हैप्पी फार्मेसी, गुरुग्राम: 9717712866- आप इन्हें कोविड-19 की दवाइयों के लिए संपर्क कर सकते हैं। 

8. मेडीसर्व फार्मेसी, गुरुग्राम (Shop No.69, Sapphire Mall, Opposite Orchid Petals, Sec-49, Gurugram, Haryana 122018): 7838389275- यहाँ पर आप कोविड-19 की दवाइयों और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Oxygen Cylinder in Haryana
Oxygen Cylinder (Rep Image)

वॉलंटियर्स: 

साथ ही, अलग-अलग शहरों में कुछ वॉलंटियर्स भी लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं। इन शहरों में अगर किसी मरीज को मदद की जरूरत है तो आप इनसे संपर्क कर सकते हैं। ये आपको ऑक्सीजन, प्लाज़्मा, दवाइयों और बेड आदि के लिए मदद करेंगे। 

  • अर्जुन दहिया, सोनीपत: 9518900010
  • आर्य प्रदीप, बहादुरगढ़: 9355006500
  • योगेश फोगाट, चरखी दादरी: 9671469800
  • सोनू मालिक, रोहतक: 9812916603
  • कृष्ण अत्तरी, फरीदाबाद: 9050509509
  • अभिजीत लाल सिंह, भवानी: 9068777777
  • विशाल वशिष्ठ, पलवल: 8814972615
  • जसविंदर सिंह बिसला, गुरुग्राम: 9808000008
  • मनदीप बिस्सु, हिसार: 9812377270

इन सभी नंबरों को हमने वेरीफाई किया है। लेकिन फिर भी अगर किसी कारणवश ये आपका फोन न उठा पाएं तो घबराएं नहीं। आप इन्हें व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं। यदि इनके अलावा, आपको हरियाणा में और किसी संगठन के बारे में पता है, तो उनके नाम और नंबर द बेटर इंडिया के साथ साझा करें।

साथ ही यदि कोई कोविड-19 बीमारी से ठीक हो चुके हैं तो उन्हें चाहिए कि प्लाज़्मा डोनेशन के लिए टेस्ट कराएं और अगर वे प्लाज़्मा डोनेट करने में सक्षम हैं तो जरूर प्लाज़्मा डोनेट करें। अगर आप प्लाज़्मा डोनेट करने में सक्षम हैं तो लोगों की मदद के लिए खुद को बतौर प्लाज़्मा डोनर रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें: नागपुर: Covid-19 मरीज़ों के लिए, प्लाज़्मा डोनर व ब्लड बैंक के फोन नंबर

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X