Placeholder canvas

मधुमक्खी पालन और 10 तरह के शहद बनाकर, 50 लाख रूपये कमाता है हरियाणा का फोगाट परिवार

झज्जर, हरियाणा में रहने वाले जगपाल सिंह फोगाट और उनकी पत्नी, मुकेश देवी मधुमक्खी पालन और शहद की प्रोसेसिंग कर 'नेचर फ्रेश' के नाम से ग्राहकों तक पहुँचाते हैं।

लोगों को आज सामान्य खेती में कोई खास भविष्य नजर नहीं आ रहा है। इसलिए, बहुत से किसान परिवार खेती छोड़कर दूसरे रोजगार तलाश रहे हैं। लेकिन वहीं कुछ ऐसे किसान भी हैं, जिन्होंने खेती से जुड़े दूसरे विकल्पों में सफलता तलाशी है। इनका मानना है कि जब देश के बाकी क्षेत्रों में लगातार बदलाव हो रहे हैं तो कृषि क्षेत्र क्यों पीछे रहे? कृषि को भी आधुनिक समय के हिसाब से विकसित करना होगा, तभी किसानों को इसमें सफलता मिलेगी। इसलिए, प्रगतिशील किसान अब सिर्फ सामान्य खेती न करके, अन्य विकल्प जैसे मोतीपालन, मछलीपालन, मुर्गीपालन और मधुमक्खी पालन (Beekeeping) जैसे काम भी कर रहे हैं। 

इससे उन्हें न सिर्फ अच्छी कमाई हो रही है बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक आत्मनिर्भर किसान से मिलवा रहे हैं, जो मधुमक्खी पालन करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं और दूसरे किसानों को भी इससे जोड़ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं हरियाणा में झज्जर के रहने वाले जगपाल सिंह फोगाट और उनकी पत्नी मुकेश देवी की। राज्य के सर्वश्रेष्ठ मधुमक्खी पालक के तौर पर सम्मानित हो चुके जगपाल सिंह फोगाट ने साल 2001 में मधुमक्खी पालन शुरू किया था। आज देशभर से लोग उनके बनाये शहद खा रहे हैं और वह किसानों, युवाओं और महिलाओं को मधुमक्खी पालन (Beekeeping) की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।  

फोगाट ने द बेटर इंडिया को बताया कि वह किसान परिवार से ही आते हैं। लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गाँव में एक स्कूल खोला। उनका स्कूल का काम अच्छा चल रहा था। पर कुछ सालों बाद, फोगाट को लगा कि उन्हें कुछ और भी करना चाहिए। कुछ ऐसा जिससे कि वह लोगों को आगे बढ़ने का जरिया दे पाएं।

वह बताते हैं, “1997-98 में एक रिश्तेदार के जरिए मुझे मधुमक्खी पालन (Beekeeping) के बारे में पता चला। इस विषय में मुझे रूचि होने लगी, तो मैंने इसके बारे में पढ़ना भी शुरू किया। जितना इसके बारे में जाना, उतना ही इसे करने की मेरी इच्छा मजबूत होने लगी। इस तरह 2001 में मैंने मधुमक्खी पालन शुरू कर दिया।”

Beekeeping
Jagpal Singh Phogat and Mukesh Devi

30 बक्सों से शुरू किया काम:

फोगाट कहते हैं कि शुरू में उन्होंने सिर्फ 30 बक्से खरीदे और इसके लिए उन्होंने 60 हजार रुपये का निवेश किया। उन्होंने अपने गाँव के पास ही एक बागान में इन बक्सों को रखा। शुरुआत में, उन्हें काफी परेशानियों का सामान भी करना पड़ा। क्योंकि, उन्होंने कहीं से कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया था। तब तक उन्होंने जो कुछ भी सीखा था, वह किताबों या फिर मधुमक्खी पालकों के यहाँ जाकर ही सीखा था। जब उन्होंने खुद यह काम करना शुरू किया तो कई बार उन्हें मधुमक्खियों ने भी काटा। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी कोशिश जारी रखी। 

वह कहते हैं, “ऐसा नहीं था कि हमें शहद नहीं मिल रहा था। हर सप्ताह हम इन 30 बक्सों से सात से आठ डिब्बे शहद ले लेते थे और इसे बाजार में बेचते थे। इस काम में मुनाफा शुरू से ही दिख गया था। पर साथ ही, यह भी समझ आया कि अगर इसमें बड़े स्तर पर जाना है, तो सही जानकारी और हुनर होना आवश्यक है। इसलिए 2004 में मैंने मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण किया। इस दौरान मैंने अलग-अलग प्रजातियों की मधुमक्खियों के बारे में, उन्हें पालने के बारे में, मौसम बदलने पर मधुमक्खियों के पलायन के बारे में और शहद बनाने की तकनीकों के बारे में सीखा।”

जैसे-जैसे उनकी जानकारी बढ़ी, उन्होंने अपनी मधुमक्खियों को बक्सों में भरकर, मौसम के हिसाब से घूमना शुरू कर दिया। वह बताते हैं कि मधुमक्खियां शहद तभी बनाएंगी, जब उन्हें फूलों का रसपान करने का मौका मिलेगा। उत्तर-भारत में जनवरी से लेकर अप्रैल तक खूब सरसों होती है और इस मौसम में मधुमक्खियां सरसों के खेत में रसपान करती हैं। लेकिन जैसे-जैसे गर्मियां शुरू होती हैं, खेतों में कटाई भी पूरी हो जाती है। इसलिए, इस समय मधुमक्खियों को ऐसी जगह ले जाना चाहिए, जहाँ फूल हों। क्योंकि, अगर मधुमक्खियों को रस नहीं मिलेगा तो वे मर जाएंगी।  

Beekeeping
Bee boxes placed near Mustard Field

अप्रैल के अंत में, जगपाल और मुकेश अपनी मधुमक्खियों को जम्मू लेकर जाते हैं। यहाँ की पहाड़ियों में कुछ जंगली फूल खिलते हैं। यहाँ जुलाई तक मधुमक्खियों को रखा जाता है। इसके बाद, मधुमक्खियों को वापस हरियाणा तथा पंजाब लाया जाता है। क्योंकि, यहाँ उस समय तिल और बाजरा भरपूर मात्रा में होते हैं। अक्टूबर-नवंबर में वह मध्य-प्रदेश तो दिसंबर-जनवरी में राजस्थान जाते हैं।

वह कहते हैं, “फिलहाल हमारे पास 500 बक्से हैं। हालांकि, एक वक्त पर हमारे पास 2000 बक्से भी थे। यह क्रम घटता-बढ़ता रहता है। मधुमक्खियों के जीवन के लिए जितना रसपान जरूरी है, फसलों के लिए मधुमक्खियां भी उतनी ही जरूरी हैं। अगर खेतों में, बागानों में मधुमक्खियां न हों तो वहां पोलीनेशन नहीं होगा और पोलीनेशन नहीं होगा तो उत्पादन कैसे मिलेगा? इसलिए बहुत से बागान वाले, मधुमक्खी पालकों को अपने यहाँ बुलाते हैं, क्योंकि इसमें उनका भी फायदा है।”

शुरू की अपनी प्रोसेसिंग यूनिट:

जगपाल बताते हैं कि पहले वह जो भी शहद निकालते थे, उसे किसी और ब्रांड या कंपनी को बेचते थे। लेकिन फिर, जैसे-जैसे आमदनी बढ़ी तो उनकी पत्नी मुकेश देवी भी उनके साथ जुड़ गयीं। मुकेश देवी ने झज्जर के कृषि विज्ञान केंद्र से मधुमक्खी पालन (Beekeeping) में प्रशिक्षण किया। साल 2016 में इस दंपति ने साथ मिलकर, अपनी खुद की शहद प्रोसेसिंग यूनिट की शुरुआत की। 

मुकेश देवी कहतीं हैं, “शुरू में तो थोड़ा डर लगता था कि मधुमक्खियां काट लेंगी। लेकिन, मेरे पति काफी सालों से यह काम कर रहे हैं तो उन्होंने मुझे बहुत हौसला दिया। मुझे अपने सास-ससुर का भी समर्थन मिला तो मैं अपने पति के साथ मधुमक्खी पालन (Beekeeping) के लिए जाने लगी। शहद तो हम पहले बना ही रहे थे। लेकिन फिर, हमें लगा कि हमें इसमें एक और कदम आगे बढ़ाना चाहिए। अब हम अपने शहद को खुद ही तैयार कर, पैक करके बेचते हैं। हमारे बच्चों ने सोशल मीडिया के जरिए भी काम को आगे बढ़ाया है।” 

Nature Fresh Honey
Their stall at some exhibition

फिलहाल, यह दंपति 10 तरह का शहद तैयार कर रहा है। जिनमें तुलसी शहद, नीम शहद, अजवाइन शहद, जामुन शहद, सरसों शहद, धनिया शहद, सफेदा शहद, और बरसीम शहद आदि शामिल हैं। वे कहते हैं कि तुलसी शहद से मतलब यह नहीं है कि वे शहद बनने के बाद उसमें ऊपर से तुलसी का अर्क मिलाते हैं। बल्कि तुलसी शहद के लिए मधुमक्खी के बक्सों को तुलसी के बाग में रखा जाता है। यहाँ मधुमक्खियां तुलसी पर ही रसपान करतीं हैं। इसके बाद, उनसे जो शहद मिलता है, उसमें तुलसी के गुण मौजूद होते हैं। इसी तरह अन्य शहद भी बनाए जाते हैं।  

फोगाट दंपति अपने शहद को ‘नेचर फ्रेश’ ब्रांड नाम से ग्राहकों तक पहुँचा रहे हैं। वह पूरे साल 60 से 70 क्विंटल शहद बेचते हैं। उनका शहद लैब टेस्ट से प्रमाणित है और उनके पास FSSAI सर्टिफिकेट के साथ-साथ जीएसटी नंबर भी है। उनका शहद हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल जैसे राज्यों में भी जा रहा है। वे कहते हैं, “हमारे शहद में किसी प्रकार की कोई मिलावट नहीं है। यह पूरी तरह से शुद्ध और प्राकृतिक है। शहद के बारे में लोगों के मन में कई सारे मिथक हैं। जैसे- इसे दवाई के रूप में ही लेना चाहिए, या कभी जुकाम-खांसी होने पर अदरक शहद लिया जाना चाहिये आदि। लेकिन शहद के गुणों को देखते हुए, अगर आप रोजाना भी इसे अपने आहार में शामिल करें तो यह आपके लिए गुणकारी रहेगा।”

उनके इस पूरे काम से लगभग 27 लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। साथ ही, बहुत से किसान उनके यहाँ अपना शहद भी पहुंचाते हैं, जिससे किसानों को बाजार की समस्या भी नहीं होती है। मधुमक्खी पालन (Beekeeping) और शहद की बिक्री से फोगाट दंपति, आज लगभग 50 लाख रूपये सालाना कमाई कर रहे हैं।

दूसरों को भी जोड़ा मधुमक्खी पालन से:

Beekeeping
Giving training to others

इसके साथ-साथ, वह लोगों में जागरूकता भी फैला रहे हैं। जगपाल और मुकेश, लगातार कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), झज्जर के संपर्क में रहते हैं। उनके द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कैंप में जाकर, वे किसानों, युवाओं तथा महिलाओं को प्रशिक्षण भी देते हैं। कहीं अगर कोई कृषि आयोजन हो तो वे वहाँ भी अपना शहद साथ लेकर जाते हैं और अपनी सफलता की प्रेरक कहानी साझा करके, लोगों को मधुमक्खी पालन (Beekeeping) से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। 

कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यरत डॉ. कुसुम राणा बतातीं हैं, “केवीके का उद्देश्य किसानों, युवाओं और महिलाओं को रोजगार प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है। इसलिए हम समय-समय पर कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें। इनमें मधुमक्खी पालन पर जो भी प्रशिक्षण कार्यक्रम होते हैं, उनके लिए फोगाट दंपति को बुलाया जाता है। उन्हें इस काम का अच्छा अनुभव है तथा वे दूसरों को सिखाना भी चाहते हैं। इसके अलावा, वे कई बार हमारे साथ अलग-अलग जगह कृषि आयोजनों में भी जाते हैं और मधुमक्खी पालन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं।”

Haryana Couple

जगपाल और मुकेश ने अब तक लगभग 350 लोगों को मधुमक्खी पालन से जोड़ा है। जिले में महराणा गाँव के एक 35 वर्षीय किसान, धर्मवीर महराणा बताते हैं कि वह लगभग 19-20 साल के थे, जब उन्हें पहली बार फोगाट द्वारा किए जा रहे मधुमक्खी पालन (Beekeeping) के बारे में पता चला। वह कहते हैं, “उस समय मैं एक छात्र था लेकिन, जब मधुमक्खी पालन के बारे में सुना तो लगा कि एक बार जाकर जरूर देखना चाहिए। वैसे भी, गांवों में कुछ नया होने पर थोड़ी-बहुत हलचल तो हो ही जाती है। मैं उनके पास गया और उनसे इसके बारे में पूछा। उन्होंने मेरी दिलचस्पी देखकर, मुझे बहुत अच्छे से समझाया।”

फोगाट से मिलकर धर्मवीर ने भी मधुमक्खी पालन करने का फैसला किया और 2005 में उनसे ही ट्रेनिंग लकेर 20 बक्से खरीद लिए।

वह बताते हैं, “आज मैं सामान्य खेती के साथ-साथ मधुमक्खी पालन (Beekeeping) भी करता हूँ और इससे सालाना लगभग 10 से 12 लाख रूपये कमा लेता हूँ। उस समय अगर फोगाट जी यह राह न दिखाते तो मैं भी कहीं, किसी नौकरी के पीछे ही भाग रहा होता। लेकिन अब हमारा अपना खुद का काम है। अब हम दिन-रात मेहनत करते हैं और अच्छा कमा रहे हैं।”

Beekeeping
They have won awards as well

जगपाल सिंह और मुकेश को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए कई कृषि सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। इनमें भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दिल्ली द्वारा नैशनल अवॉर्ड, हरियाणा कृषि रत्न अवॉर्ड, इनोवेटिव फार्मर अवॉर्ड आदि शामिल हैं। फोगाट दंपति अंत में बस यही कहते हैं, “बच्चों को नौकरियों के पीछे दौड़ाने की बजाय, उन्हें खुद का कोई काम या व्यवसाय करने का हौसला देना चाहिए। हर रोज बेरोजगारी पर बात होती है। लेकिन बेरोजगारी तब तक नहीं जाएगी, जब तक हम रोजगार पैदा करने के बारे में नहीं सोचेंगे। खासकर किसानों को, अपने बच्चों को मधुमक्खी पालन (Beekeeping), मोतीपालन या किसी प्रोसेसिंग बिजनेस में आगे बढ़ने की नसीहत देनी चाहिए। तभी हम सही मायनों में बदलाव ला पाएंगे।”

अगर आप जगपाल सिंह फोगाट से संपर्क करना चाहते हैं तो उन्हें 9416661961 पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं।  

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें: माँ-बेटी की जोड़ी ने शुरू किया मसालों का बिज़नेस, सैकड़ों महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X