Placeholder canvas

Indian Navy Recruitment 2021: नौसेना में 10वीं, 12वीं पास छात्रों के लिए निकली भर्तियां

इस Indian Navy Recruitment 2021 के तहत, खेल कोटे के अंतर्गत सेलर के पदों पर भर्तियां होंगी।

भारतीय नौसेना (इंडियन नेवी) द्वारा खेल कोटा के अंतर्गत, सेलर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। Indian Navy Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवार जारी किये गए एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है और निर्धारित पते पर आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2021 है।  

हालांकि, उत्तर-पूर्वी राज्यों, जम्मू-कश्मीर, अंडमान एवं निकोबार, लक्षदीप और मिनीकॉय द्वीपसमूह के उम्मीदवारों के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2021 है। भारतीय नौसेना में भर्तियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट भी देख सकते हैं। 

एथलेटिक्स, एक्वाटिक्स, बास्केट बॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, जिमनास्टिक्स, हैंडबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, स्क्वाश, फेंसिंग, गोल्फ, टेनिस, कैनोइंग ऐंड कयाकिंग, रोइंग, शूटिंग, सेलिंग ऐंड विंड सर्फिंग जैसे खेलों में अंतरराष्ट्रीय/ जूनियर या सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप/सीनियर स्टेट चैंपियनशिप/ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में प्रदर्शन कर चुके खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। 

Indian Navy Recruitment 202
Rep Image

इन पदों पर होंगी भर्तियां:

1. डायरेक्ट एंट्री पेटी ऑफिसर (डीईपीओ)

शैक्षिक योग्यता:  उम्मीदवारों को किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिये। 

आयु सीमा: आयु 17 से 22 वर्ष होनी चाहिये।

खेल प्रवीणता: 

  • टीम गेम्स: अंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय चैंपियनशिप/ सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में जूनियर या सीनियर लेवल पर या ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग ले चुके हों। 
  • व्यक्तिगत इवेंट: राष्ट्रीय (सीनियर) इवेंट में कम से कम छठा स्थान, राष्ट्रीय (जूनियर्स) में तीसरा स्थान या इंटर यूनिवर्सिटी मीट्स में तीसरा स्थान हासिल किया हो। 

2. मैट्रिक रिक्रूट (एमआर)

शैक्षिक योग्यता: दसवीं कक्षा पास की हुई हो।

आयु सीमा: आयु 17 से 21 वर्ष होनी चाहिये।

खेल प्रवीणता: अंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय चैंपियनशिप/ स्टेट चैंपियनशिप में भाग लिया हुआ हो। 

3. सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (एसएसआर)

शैक्षिक योग्यता: इस कटेगरी के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिये। 

आयु सीमा: 17 से 21 वर्ष होनी चाहिये। 

खेल प्रवीणता: इंटरनेशनल / नेशनल / स्टेट में चैंपियनशिप में भाग लिया हुआ हो या इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में किसी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यहाँ पूरा विज्ञापन पढ़ सकते हैं!

आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को विज्ञापन के साथ दिये गए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद, मांगे गए सभी दस्तावेजों की प्रतियों के साथ पोस्ट करना होगा। 

इस पते पर भेजना है फॉर्म:

द सेक्रेटरी, इंडियन नेवी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड,

सातवां फ्लोर, चाणक्य भवन, इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर्स, एमओडी (नेवी), नई दिल्ली- 110 021  

(THE SECRETARY, INDIAN NAVY SPORTS CONTROL BOARD, 7th Floor, Chankya Bhavan, INTEGRATED HEADQUARTERS, MoD (NAVY), NEW DELHI 110 021)

Indian Navy Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार विज्ञापन में दिये गए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें। 

स्त्रोत – जागरण

संपादन – जी एन झा

यह भी पढ़ें: NABARD SIS Recruitment 2021-22 के तहत 75 रिक्तियाँ, जल्द करें आवेदन

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X