Placeholder canvas

NABARD SIS Recruitment 2021-22 के तहत 75 रिक्तियाँ, जल्द करें आवेदन

NABARD SIS Recruitment 2021

इस NABARD SIS Recruitment 2021-22 में पोस्ट ग्रैजुएशन कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं।

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने स्टूडेंट इंटर्नशिप स्कीम 2021-22 के लिए एक अधिसूचना को जारी किया है। NABARD SIS Recruitment 2021-22 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 18000 रूपये और अन्य भत्ते मिलेंगे।

NABARD SIS Recruitment 2021

नीचे NABARD SIS Recruitment 2021-22 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ हैं:

पद का नाम – स्टूडेंट इंटर्नशिप स्कीम

रिक्तियों की संख्या – 75

आवेदन की आरंभ तिथि –  09 फरवरी 2021

आवेदन की अंतिम तिथि – 5 मार्च 2021

शैक्षिक योग्यता

कृषि और संबंधित विषयों (पशु चिकित्सा, मत्स्य पालन, आदि) में पोस्ट ग्रैजुएशन कर रहे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए प्रथम वर्ष की परीक्षा को पास करना जरूरी है।

स्टाइपेंड – 18000 (न्यूनतम 2 महीने और अधिकतम 3 महीने)

अन्य भत्ते – 30 दिनों तक फील्ड विजिट अलाउंस (सभी खर्च सहित) 2000 रूपये प्रति दिन (8 उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए) और 1500 रूपये प्रति दिन (शेष राज्यों के लिए)

यात्रा भत्ता – हर उम्मीदवार को अधिकतम 6000 रूपये मिलेंगे। 

घोषणा के आधार पर विविध खर्च – 2000 प्रति उम्मीदवार रूपये।

आधिकारिक भर्ती अधिसूचना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

संपादन – प्रीति महावर

यह भी पढ़ें – Railway Recruitment 2021: रेलवे में निकली PRT, TGT, और PGT शिक्षकों की भर्तियां

हमारी कहानियों को पढ़ने या अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करने के लिए हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X