ISRO ने लॉन्च किया फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, आज ही करें रजिस्टर

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रैजुएशन की डिग्री कर रहे अंतिम वर्ष के छात्र या फिर पोस्ट-ग्रैजुएशन के छात्र इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं!

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने अपने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिमोट सेंसिंग (IIRS) के साथ मिलकर एक ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किया है। 5 दिन तक चलने वाले इस कोर्स का नाम है, “Understanding of coastal ocean
processes using remote sensing and numerical modelling”

इस कोर्स का माध्यम से समझाया जायेगा कि कैसे सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग, तटीय महासागर को समझने में मददगार है।

 

आप क्या सीखेंगे:

  • जिओ-इन्फॉर्मेटिक्स (Geo Informatics) के माध्यम से तटीय महासागर प्रक्रियाओं की समझ।
  • संख्यात्मक महासागर मॉडलिंग (Numerical Ocean Modelling) का परिचय।
  • महासागर संचलन (Ocean Circulation) और समुद्री जैव-रसायन विज्ञान (Marine Biogeochemistry) का अध्ययन करने के लिए संख्यात्मक मॉडलिंग (Numerical Modelling) का अनुप्रयोग।
  • रिमोट सेंसिंग (Remote Sensing) डेटा के माध्यम से महासागर उत्पादकता की मॉडलिंग।
  • NWP मोड का उपयोग करके उष्णकटिबंधीय चक्रवात ट्रैकिंग के लिए महासागर की भूमिका

कौन कर सकता है आवेदन:

  • फ़िलहाल, ग्रैजुएशन के आखिरी साल में या फिर पोस्ट-ग्रैजुएशन कर रहे छात्र-छात्राएँ आवेदन कर सकते हैं।
  • किसी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट में कार्यरत कोई टेक्निकल/साइंटिफिक स्टाफ भी अप्लाई कर सकता है।
  • यह कोर्स किसी सरकारी यूनिवर्सिटी/प्राइवेट इंस्टिट्यूट/एनजीओ आदि से मरीन साइंस/ओशियनॉग्राफी में पढ़ाई या रिसर्च कर रहे प्रोफेशनल्स या छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस कोर्स के लिए रजिस्टर करने के लिए और सभी दिशा-निर्देशों को समझने के लिए यहाँ क्लिक करें!

प्रोग्राम की तारीख: 21 सितंबर 2020 से 25 सितंबर 2020

इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के साथ कोर्स का स्टडी मटीरियल जैसे लेक्चर स्लाइड्स, वीडियो लेक्चर, ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर आदि IIRS के लिंक द्वारा साझे किए जाएंगे। सभी वीडियो लेक्चर आप ISRO के यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे।

 

अन्य ज़रूरी बातें:

  • इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर सर्टिफिकेट मिलेगा।
  • कोर्स के दौरान उम्मीदवारों की न्यूनतम 70 प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए।
  • यह कोर्स बिल्कुल मुफ्त है। इसके लिए आपको कोई फीस नहीं देनी है।
  • रजिस्ट्रेशन का सीधा-सा हिसाब है- पहले आओ, पहले पाओ
  • सीमित सीटें हैं, इसलिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करें।
  • IRS ISRO के ई-क्लास प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह ऑनलाइन प्रोग्राम किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें!

यह भी पढ़ें: Google से लेकर Microsoft तक, 10 वेबसाइट दे रहीं हैं मुफ्त में Online Course करने का मौका

कवर फोटो 


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X