Government Job: RBI, SEBI, HAL और AAI में निकले पद, जानिए कैसे करें आवेदन

इन सभी संस्थानों में Diploma और B. Tech पास छात्रों से लकर CA, CS तक के लिए नौकरी के मौके हैं!

देश के कई बड़े संस्थान जैसे रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI), सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI), एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में कई पदों पर भर्तियाँ निकली हैं।

इन पदों के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार सभी भर्तियों का नॉटीफिकेशन अच्छे से भरकर आवेदन कर सकते हैं।

1. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया/Reserve Bank of India

  • पद का नाम: डाटा एनालिस्ट/Data Analyst

पदों की संख्या: 05

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55% अंकों के साथ इकॉनोमिक्स, मैथमेटिक्स और कंप्यूटर साइंस में पोस्ट-ग्रैजुएट या फिर कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग या फिर डाटा साइंस, डाटा एनालिटिक्स या डाटा स्टेटिस्टिक्स साइकोलॉजी में डिप्लोमा।

अनुभव: संबंधित क्षेत्र में कम से कम 5 वर्ष काम करने का अनुभव।

आयु सीमा: 30 वर्ष से ऊपर और 40 वर्ष से कम

Government Jobs 2020
Representative Picture
  • पद का नाम: स्पेशलिस्ट इन फॉरेंसिक ऑडिट/Specialist in Forensic Audit

पदों की संख्या: 01

शैक्षिक योग्यता: चार्टर्ड अकाउंटेंट/CA या फिर फाइनेंस में MBA

अनुभव: फॉरेंसिक ऑडिट के क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव।

आयु सीमा: 30 वर्ष से 40 वर्ष के बीच

  • पद का नाम: एकाउंट्स स्पेशलिस्ट/Accounts Specialist

पदों की संख्या: 01

शैक्षिक योग्यता: चार्टर्ड अकाउंटेंट/CA या कंपनी सेक्रेटरी/CS या इंटरनेशनल फाइनेंसिंग स्टैंडर्ड्स/IFS किया हो।

अनुभव: किसी कमर्शियल बैंक में 5 वर्ष का अनुभव या फिर ट्रेज़री ऑपरेशन्स/क्रेडिट रिस्क में 2 वर्ष का अनुभव।

आयु सीमा: 30 वर्ष से 40 वर्ष के बीच

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 5 सितंबर 2020

पूरा विज्ञापन यहाँ पढ़ें: https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=3846

आवेदन कैसे करना है यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://ibpsonline.ibps.in/rbisbmsmar20/

2. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया/Airports Authority of India

पद का नाम: जूनियर एग्जीक्यूटिव/Junior Executive (सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स)

पदों की संख्या: सिविल- 50 पद, इलेक्ट्रिकल- 50 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स- 150 पद

शैक्षिक योग्यता:

  • सिविल/Civil- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग की डिग्री।
  • इलेक्ट्रिकल/Electrical- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स/Electronics: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच से इंजीनियरिंग की डिग्री

आयु सीमा: 27 वर्ष से कम

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 2 सितंबर, 2020

पूरा विज्ञापन यहां पढ़ें: https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/852/EForms/image/ImageDocUpload/654/1116937849865866454562.pdf

आवेदन करने के लिए क्लिक करें: https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/63705/Instruction.html

3. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया/Securities and Exchange of India

पद का नाम: ऑफिसर ग्रेड A (असिस्टेंट मेनेजर)

स्ट्रीम: जनरल, लीगल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, रिसर्च, ऑफिसियल लैंग्वेज स्ट्रीम

पदों की संख्या: 147 पद

शैक्षिक योग्यता: संबंधित स्ट्रीम में ग्रैजुएशन या फिर पोस्ट-ग्रैजुएशन डिग्री

आयु: 30 वर्ष से कम

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 31 अक्टूबर 2020

पूरा विज्ञापन यहाँ पढ़ें: https://www.sebi.gov.in/sebiweb/other/careerdetail.jsp?careerId=147

आवेदन करने के लिए क्लिक करें: https://ibpsonline.ibps.in/sebioflmar20/

4. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड/Hindustan Aeronautics Limited

पद का नाम: डिप्लोमा तकनीशियन/Diploma Technician (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल)

पदों की संख्या: 15

शैक्षिक योग्यता: मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा

आयु: 31 वर्ष

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 7 सितंबर 2020

पूरा विज्ञापन यहाँ पढ़ें:

आवेदन करने के लिए क्लिक करें:

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी विज्ञापन अच्छी तरह से पढ़ें!

कवर फोटो


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X