Placeholder canvas

IIT Delhi Recruitment 2020: केयरटेकर और सीनियर मैकेनिक सहित 45 पदों पर निकली भर्तियाँ

45 पदों पर निकली भर्तियाँ, 1 लाख रुपये तक है मासिक वेतन!

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने केयरटेकर, जूनियर सुपरिटेंडेंट, सीनियर मैकेनिक और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली भर्ती 2020 के लिए अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

कुल 45 पदों पर निकली हैं भर्तियाँ

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख: 24 अगस्त 2020

इन पदों के लिए हैं वैकेंसी:

1 . जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट/Junior Technical Superintendent 

पद: 02

आयु: 35 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ साइंस / कंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक या मास्टर डिग्री या साइंस/कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन और तीन साल का अनुभव या तीन वर्ष का डिप्लोमा और 4 साल का अनुभव

2. असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर/Assistant Security Officer

पद: 01

आयु: 35 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रैजुएट और 05 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए।

3. केयरटेकर/Caretaker

पद: 01

आयु: 35 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कम से कम 55% अंकों के साथ होटल मैनेजमेंट में डिग्री या शैक्षिक संस्थान / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों / सरकारी आवासों के गेस्ट हाउस में कम से कम 05 वर्षों का कार्यानुभव होना चाहिए

IIT Delhi Recruitment 2020

4. जूनियर सुपरिटेंडेंट (पब्लिकेशन)/Junior Superintendent 

पद: 01

आयु: 35 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: साइंस में मास्टर्स डिग्री और पत्रकारिता और जन संचार में एक साल का पीजी डिप्लोमा और एक साल का अनुभव या फिर ग्रैजुएशन के साथ एक साल का पीजी डिप्लोमा और तीन साल का अनुभव।

5. सीनियर मैकेनिक/सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट(Senior Mechanic/Senior Laboratory Assistant)

पद: 02

आयु: 30 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: साइंस या कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स डिग्री/बी.ई/बी. टेक या फिर ग्रैजुएशन डिग्री के बाद दो साल का अनुभव या फिर तीन साल डिप्लोमा के बाद तीन साल काम करने का अनुभव

6. लाइब्रेरी इनफार्मेशन असिस्टेंट/Library Information Assistant

पद: 04

आयु: 30 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: लाइब्रेरी साइंस में मास्टर्स या फिर ग्रैजुएशन के साथ कोई भी मास्टर्स डिग्री।

7. सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट/Senior Laboratory Assistant

इस पद के लिए अलग-अलग विभागों में जगह निकली है जैसे- मैनेजमेंट स्टडीज, सेंट्रल वर्कशॉप, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर सर्विस सेंटर, फिजिक्स, एप्लाइड मैकेनिक्स, डिज़ाइन, एटमोस्फियरिक साइंस, ऑप्टिक्स, साइबर फिजिकल सिस्टम्स, और इलेक्ट्रॉनिक्स

पद: 28

आयु: 30 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं और अनुभव की मांग है, जिन्हें जानने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं!

8. जूनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स)/Junior Assistant (Accounts)

पद: 06

आयु: 27 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: कम से कम 55% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम या समकक्ष योग्यता।

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले सभी पदों के लिए योग्यता, मानदंडों और दस्तावेजों के बारे में पढ़ लें। पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए क्लिक करें: https://home.iitd.ac.in/uploads/Updated-Advt-No.E-II.01.2020-(DR)-English-Full.pdf

आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2020 है और आप यहाँ सीधा आवेदन कर सकते हैं: https://ecampus.iitd.ac.in/IITDSR-0/login

आवेदन करने के लिए वैकल्पिक लिंक: http://www.iitd.ac.in/jobs-iitd/index.html

यह भी पढ़ें: ONGC Recruitment 2020: 4182 पदों पर निकली वैकेंसी, आज ही करें आवेदन


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X