Placeholder canvas

ONGC Recruitment 2020: 4182 पदों पर निकली वैकेंसी, आज ही करें आवेदन

ONGC Recruitment 2020

ITI और ग्रैजुएट उम्मीदवारों के लिए भी है मौका।

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस के तहत कुल 4,182 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ONGC की ऑफिशियल वेबसाइट, ongcindia.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

29 जुलाई, 2020 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त, 2020 निर्धारित है।

बता दें कि ट्रेड एंड टेक्नीशियन अप्रेंटिस रिक्तियों की भर्ती देश भर के 21 कार्य केंद्रों के लिए होगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पूर्व जारी विज्ञापन में दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए।

इन पदों पर होगी भर्ती:

ONGC Recruitment 2020
Representative Image (Source)

1. अकाउंटेंट/Accountant: किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज-यूनिवर्सिटी से कॉमर्स विषय में ग्रैजुएशन

2. असिस्टेंट- ह्यूमन रिसोर्स/Assistant- Human Resource: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीए या फिर बीबीए

3. सचिवालय असिस्टेंट।/Secretarial Assistant: स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी) में ITI

4. कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट/Computer Operator and Programming Assistant (COPA): कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड में ITI

5. ड्राफ्ट्समैन (सिविल)/Draughtsman (Civil): ड्राफ्ट्समैन सिविल ट्रेड में ITI

6. इलेक्ट्रीशियन/Electrician: ITI (Electrician Trade)

7. इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/Electronics Mechanic: ITI (Electronics Mechanic)

8. फिटर: ITI (Fitter)

9. इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/Instrument Mechanic: ITI (Instrument Mechanic)

10. इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनन्स: ITI in Information & Communication Technology System Maintenance

11. लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)/Laboratory Assistant (Chemical Plant): B.Sc (PCM or PCB) या फिर ITI (Lab. Asst (Chemical Plant) trade)

12. लाइब्रेरी असिस्टेंट: ITI (Library and Information Science)

13. मशीनिस्ट/Machinist: ITI (Machinist Trade)

14. मैकेनिक/Mechanic (Motor Vehicle): ITI (Mechanic Motor Vehicle trade)

15. मैकेनिक डीजल/Mechanic Diesel: ITI (Mechanic Diesel trade)

16. रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग मैकेनिक/Refrigeration and Air Conditioning Mechanic: ITI (Refrigeration and Air Conditioning Mechanic trade)

17. प्लम्बर/Plumber: ITI (Plumber trade)

18. सर्वेयर/Surveyor: ITI (Surveyor Trade)

19. वेल्डर/Welder: ITI (Welder in Gas & Electric)

20. सिविल/Civil: सिविल ट्रेड से डिप्लोमा/Diploma in Civil Engineering from a Govt. recognized Institute/ University.

21. कंप्यूटर साइंस/Computer Science: कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा

22. इलेक्ट्रिकल/Electrical: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

23. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/Electronics & Telecommunication: इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में डिप्लोमा

24. इलेक्ट्रॉनिक्स/Electronics: इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा

25. मैकेनिक/ Mechanical: मैकेनिकल में डिप्लोमा

आयु सीमा: 18-24 वर्ष

इन केंद्रों के लिए हैं भर्ती:

उत्तरी सेक्टर : देहरादून, दिल्ली, जोधपुर (228 पद)

मुंबई सेक्टर : मुंबई, गोवा, हजीरा, उरण (764 पद)
पश्चिमी सेक्टर : कैम्बे, वडोदरा, अंकलेश्वर, अहमदाबाद, मेहसाणा (1579 पद)
पूर्वी सेक्टर : जोरहाट, सिलचर, नज़र और शिवसागर (716 पद)
दक्षिणी सेक्टर : चेन्नई, काकीनाडा, राजह्मुन्द्रै, करैकल (674 पद)
सेंट्रल सेक्टर : अगरतला, कोलकाता (221 पद)

कुल: 4182 पद

उम्मीदवार पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें!

आवेदन करने के लिए क्लिक करें: https://apprenticeshipindia.org/

कवर फोटो

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment 2020: रेलवे में 41 पदों पर निकली भर्तियाँ, आज ही करें आवेदन


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X